Contact for Advertisement 9650503773


झारखण्ड: भाई की हत्या को लेकर आशुतोष कुमार के नेतृत्व में सड़क पर प्रदर्शन

- Photo by : SOCIAL MEDIA

अरविन्द यादव.झारखण्ड   Published by: , Date: 24/12/2025 04:22:34 pm Share:
  • अरविन्द यादव.झारखण्ड
  • Published by: ,
  • Date:
  • 24/12/2025 04:22:34 pm
Share:

संक्षेप

झारखण्ड: भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के संस्थापक और भाजपा नेता आशुतोष कुमार के भाई आलोक की मौत को लेकर देवघर में बवाल मचा है. इस मामले में जेएमएम युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आशुतोष कुमार झारखंड के देवघर पहुंचे हैं

विस्तार

झारखण्ड: भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के संस्थापक और भाजपा नेता आशुतोष कुमार के भाई आलोक की मौत को लेकर देवघर में बवाल मचा है. इस मामले में जेएमएम युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आशुतोष कुमार झारखंड के देवघर पहुंचे हैं. आशुतोष कुमार के साथ हजारों की संख्या में बिहार और झारखंड से उनके समर्थक भी पहुँचे हैं. आशुतोष कुमार और उनके समर्थक लगातार राहुल चंद्रवंशी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. हालात को देखते हुए देवघर जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है

 और शहर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है आशुतोष कुमार का आरोप है कि उनके भाई की मौत एक साजिश के तहत कराई गई और दोषियों को बचाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने राहुल चंद्रवंशी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रशासन पर दबाव बढ़ाया है। इस बीच आशुतोष कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से देवघर बंद का ऐलान किया था।  जिसको लेकर आज उनके समर्थन में सेंकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतर।