Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: आष्टा यातायात पुलिस ने साप्ताहिक हाट एवं बाजार में यातायात व्यवस्था की, 7 चालान जारी

- Photo by : SOCIAL MEDIA

मध्य प्रदेश  Published by: Sapan Jain , Date: 25/12/2025 03:36:40 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Sapan Jain ,
  • Date:
  • 25/12/2025 03:36:40 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: आज दिनांक 24/12/2025 को यातायात पुलिस आष्टा द्वारा शहर में लगने वाले साप्ताहिक हाट एवं बाजार की दुकानों व हाथ ठेलों की यातायात व्यवस्था की । शहर भ्रमण कर शहर के मुख्य मार्गों एवं व्य

विस्तार

मध्य प्रदेश: आज दिनांक 24/12/2025 को यातायात पुलिस आष्टा द्वारा शहर में लगने वाले साप्ताहिक हाट एवं बाजार की दुकानों व हाथ ठेलों की यातायात व्यवस्था की । शहर भ्रमण कर शहर के मुख्य मार्गों एवं व्यस्त स्थानों की मार्ग व्यवस्था कर ट्रैफिक नियमों के विरुद्ध वाहन चालकों पर एमवी एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई कर कुल 07 चालान बनाए जिससे 3 हजार 5 सौ रुपए शमन शुल्क कता किया सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों व संकेतों का पालन कर सुरक्षित वाहन चलाने की हिदायत भी दी । मुगली रोड स्थित सांदीपनि विद्यालय की छुट्टी के समय भोपाल नाका चौराहा का ट्रैफिक कंट्रोल कर सभी स्कूली बसों एवं छात्रों को यातायात प्रभावित हुए बिना निकलवाया । शाम को पुराना बस स्टैण्ड भोपाल नाका कॉलोनी चौराहा मंडी गेट किलेरामा  चौपाटी समेत सम्पूर्ण कस्बा भ्रमण सतत किया सर शहर में बाकी सब खैरियत रही ।