Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: महिला सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय पहल 

- Photo by : SOCIAL MEDIA

मध्य प्रदेश  Published by: Mujaffar Khan Shaikh , Date: 25/12/2025 01:32:36 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Mujaffar Khan Shaikh ,
  • Date:
  • 25/12/2025 01:32:36 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: झाबुआ जिले के राणापुर में शहरी एवं ग्रामीण जरूरतमंद  महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल  डॉ विक्रांत भूरिया के सहयोग से  चल रहे आत्मनिर्भर महिला सशक्त परिवार कार्यक्रम अंतर्गत15 दिव

विस्तार

मध्य प्रदेश: झाबुआ जिले के राणापुर में शहरी एवं ग्रामीण जरूरतमंद  महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल  डॉ विक्रांत भूरिया के सहयोग से  चल रहे आत्मनिर्भर महिला सशक्त परिवार कार्यक्रम अंतर्गत15 दिवसीय निशुल्क ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई व्यवसायिक प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन करने आज क्षेत्रीय विधायक डॉ विक्रांत भूरिया स्वयं राणापुर पहुंचे। विधायक श्री भूरिया ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं से संवाद किया, उनके कार्यों को देखा एवं महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। महिलाओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों की विधायक ने खुले दिल से सराहना की।

विधायक ने कहा कि महिलाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर लगातार आयोजित किए जाएंगे। महिलाओं ने भी इस 15 दिवसीय शिविर को अत्यंत उपयोगी बताते हुए अभी अपने 7 दिनों के प्रशिक्षण का अनुभव बताया एवं आयोजक श्रीमती यशवी शाह  एवं विधायक डॉ विक्रांत जी भूरिया का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर प्रशिक्षण से जुड़ी महिलाएं, एवं प्रशिक्षक श्री मती ज्योति दवे सिमरन टेलर एवं दीपिका  टेलर एवं श्रीमती वैशाली जी अग्रवाल एवं कांग्रेस पार्टी से कैलाश जी डामोर, सुरेश जी समीर ,दिनेश गाहरी, विजय शाह,योगी ठेकेदार, ध्रुव राठौर, अमन पडियार, विष्णु पांचाल, अरबाज सिसगर एवं राणापुर एवं झाबुआ के युवा साथी उपस्थित रहे।