-
☰
मध्य प्रदेश: शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय ने जीता ‘आरोहण 2025’ का खिताब
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
मध्य प्रदेश: उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन भोपाल एवं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर की खेलो इंडिया अवधारणा की दिशा में जिले के युवा शक्ति के खेल प्रोत्साहन हेतु एम.आई.एम.टी. काॅलेज न
विस्तार
मध्य प्रदेश: उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन भोपाल एवं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर की खेलो इंडिया अवधारणा की दिशा में जिले के युवा शक्ति के खेल प्रोत्साहन हेतु एम.आई.एम.टी. काॅलेज नरसिंहपुर द्वारा ’आरोहण’ इंटर स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर एवं शासकीय नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर के मध्य खेला गया। मैच का पुरस्कार वितरण सत्र पं. मैथिलीशरण तिवारी अध्यक्ष भारत कृषक समाज नरसिंहपुर के मुख्य आतिथ्य, वरिष्ट चिकित्सक डाॅ. संजीव चांदोरकर की अध्यक्षता, वरिष्ट समाजसेवी इंजी. सुनील कोठारी, चौ चंद्रशेखर साहू, रोटे. प्रसून धौरेलिया, सरदार मनमोहन सलूजा एवं इंजी. नमन नेमा के विशिष्ट आतिथ्य एवं इंजी रुद्रेश तिवारी चेयरमैन एम.आई.एम.टी. काॅलेज नरसिंहपुर तथा डाॅ. अशोक कुमार गर्ग प्राचार्य एम.आई.एम.टी. काॅलेज नरसिंहपुर की उपस्थिति में किया गया। मुख्य अतिथि पं. मैथिलीशरण तिवारी ने अपने उद्बोधन में युवाओं को खेल गतिविधियों को सर्वांगीण विकास का माध्यम बताया। कार्यक्रम अध्यक्ष डाॅ. चांदोरकर ने टूर्नामेन्ट की प्रषंसा करते हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाऐं प्रेषित की। विषिष्ट अतिथि इंजी. सुनील कोठारी एवं इंजी. नमन नेमा ने अपने प्रेरक उद्बोधन से युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। चेयरमेन एम.आई.एम.टी. इंजी रुद्रेश तिवारी ने स्वागत उद्बोधन में अतिथियों एवं समस्त विद्यालयों का स्वागत करते हुए आरोहण इंटर स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप 2025 की अवधारणा पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्राचार्य डाॅ. अशोक कुमार गर्ग द्वारा आभार प्रदर्शन तथा संचालन मेजर डाॅ. पराग नेमा एवं श्रीमती आराधना दुबे द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण सत्र का शुभारंभ राष्ट्रगान तथा महाविद्यालय के पूर्व छात्र अमर शहीद निरीक्षक आशीष शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके पूर्व मैच के उद्घाटन सत्र के अतिथि जी.एस. पटेल प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय, सुश्री प्रीति नेमा प्रभारी प्राचार्य नेहरू स्कूल, वरिष्ट पत्रकार संजय जैन, नीलेश जाट एवं इंजी. मनीष इंदोलिया द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती पूजन से किया गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच में शासकीय नेहरू स्कूल की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया एवं निर्धारित 12 ओवर में 157 रन 09 विकेट खोकर बनाये। श्रीवास्तव, रीतेश राय, मनीष नेमा, मुकेश नेमा, ए.आर. राव, प्रमेश कौरव, नवीन दुबे, रोहित पटेल, राजेन्द्र महोबे, श्रीमती सीमा दीक्षित, रोटे. शिखा पटेल, गोविन्द चैरसिया एवं दोनों ही टीम के कोच, मैनेजर पंकज नेमा, राकेश दुबे, रोहित पटेल सहित बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रहीं। आयोजन समिति के सदस्य संयोजक डाॅ. एस.एन. राव, लेफ्टि. जितेन्द्र कुमार मिश्रा, प्रसून नेमा, हेमराज सेन, विवेक जोशी, पवन कुशवाहा एवं शिव कुमार मेहरा ने सभी खेल प्रेमियों को सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। ये हुए पुरस्कृत - पुरस्कार वितरण सत्र के अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर को विजेता के रूप में 11000/- नगद राशि, ट्राॅफी एवं प्रशस्ति पत्र, उपविजेता शासकीय नेहरू स्कूल को 5100/- नगद राशि, ट्राॅफी एवं प्रशस्ति पत्र से नबाजा गया। टूर्नामेन्ट के बेस्ट विकेट कीपर, बेस्ट फील्डर तथा मैन आॅफ द चैम्पियनशिप का पुरस्कार नेहरू स्कूल के हर्षित कहार, बेस्ट बाॅलर सौम्य पटेल, बेस्ट बेट्समेन पं. नर्मदा प्रसाद दुबे मैमोरियल स्कूल कंजई के खिलाड़ी गीतेश पटेल तथा फाइनल मैच के मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार सुबीर अरोरा उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर को ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। आरोहण 2025 के प्रत्येक मैच के खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र, उपहार एवं प्रत्येक मैच के मेन आॅफ द मैच को ट्राफी एवं प्रशस्त्रि पत्र प्रदान किए गए।
158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर की टीम ने 08 वें ओवर में 02 विकेट खोकर 159 रन बनाकर जीत हासिल की। एम्पायर की भूमिका में तेग बहादुर, सुमित राजपूत, वासु स्वामी, मो. एजाज खान सहित थर्ड एम्पायर मो. आशिक अली तथा मैच रैफरी करीम खान, स्कोरर अथर्व नेमा तथा रीतेश चौधरी, दयाशंकर यादव, कामेट्रेटर डाॅ पराग नेमा, विनोद नेमा, प्रमोद नेमा, विनोद महोबिया एवं प्रभात ठाकुर को पुरस्कृत किया गया। एम.आई.एम.टी. एन.सी.सी. कंपनी के एन.सी.सी. केड्टिस को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाजा गया। उक्त अवसर पर पत्रकार कमल तिवारी, संतोष दुबे, विपिन बैरागी, मनीष शाह, विमल बानगात्री, ठा. आकाश सिंह, सुधीर मामू, राजीव कटारे, गोविन्द दुबे, व्याख्याता आर.एन. रावत, नृपेन्द्र इंदोलिया, सतीश दुबे, विनोद कोरी, गणेश प्रजापति, प्रशांत पांडे, तुलसी नौरिया, सर्वेश दुबे, नरेन्द्र
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा