Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: झाबुआ में 22 जनवरी को भव्य हिंदू संगम सम्मेलन, सर्व समाज की बैठकें और तैयारियां शुरू

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Aarif Mohammad (MP) , Date: 24/12/2025 04:36:17 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Aarif Mohammad (MP) ,
  • Date:
  • 24/12/2025 04:36:17 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश झाबुआ/राणापुर नगर 22 जनवरी 2026 को नगर में होगा भव्य हिन्दू संगम सम्मेलन का आयोजन किया जावेगा।  इसकी तैयारियां कुछ समय से नगर में बैठक कर की जा रही है ।

विस्तार

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश झाबुआ/राणापुर नगर 22 जनवरी 2026 को नगर में होगा भव्य हिन्दू संगम सम्मेलन का आयोजन किया जावेगा।  इसकी तैयारियां कुछ समय से नगर में बैठक कर की जा रही है । एवम प्रथम बैठक गीता भवन में की गई है । इसके पश्चात अन्य बैठक आयोजित की जा रही है । नगर के सर्व समाज व हिन्दू संघटनो द्वारा अपने अपने स्तर पर गलियों मौहल्लों में मिलकर समितियां टोलियों के रूप में काम करेगी । स्थान नगर का नवीन बस स्टैंड चयनित किया गया है।  जहाँ भूमि पूजन व ध्वज दंड लगाकर शुभारंभ किया जावेगा । 22 जनवरी को मुख्य रूप से अयोध्या में राम मंदिर पर भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक दिन 22 जनवरी 2024 हुआ था, जो अब राष्ट्रीय महत्व का दिन बन गया है। इसके अतिरिक्त, यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीवन दिवस और मानव जीवन की पवित्रता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, जो हर जीवन के महत्व पर जोर देता है।

 नगर में आगामी 22 जनवरी 2026 को भगवान रामलला के अयोध्या प्राणप्रतिष्ठा दिवस पर हिन्दू संगम सम्मेलन का आयोजन होगा ।  तत्संबंधित नगर का सर्वसमाज व हिन्दू संघटन द्वारा पिछले कुछ दिनों से तैयारी की जा रही है । सर्वसमाज की सूची बनाकर हर समाज से 5 से अधिक की संख्या में समाज प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता,युवा वर्ग, बाल टोली व मातृशक्ति को लिया जाकर सूची बनाली गई है । 
उपस्थित समिति द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा के तहत हिन्दू संगम सम्मेलन के लिये कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन राम कथा वाचक स्वामी सत्यप्रकाश जी द्वारा रामकथा शोभायात्रा के दिवस उपस्थित सर्वसमाज पति पत्नी जोड़ो के साथ किया जाकर ध्वजदंड स्थापित कर सनातन ध्वज फेहराया जावेगा । यही दिवस से आयोजन आरम्भ हो जावेगा । प्रतिदिन प्रभात व संध्या फेरी का आयोजन होगा । 

आयोजन स्थान नया बस स्टैंड व समय प्रातः 11 बजे संत व वक्ता द्वारा 22 जनवरी को प्रवचन व बौद्धिक किया जावेगा व दोपहर में विशाल भण्डारे का आयोजन रहेगा । नगर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी ग्रामीण जन सम्मिलित होंगे । इस प्रकार समिति का गठन किया जावेगा । नगर के लगभग 33 सर्व समाज से 5 से 10 कार्यकर्ता इस कार्य मे अहम भूमिका निभाएंगे । समिति में सभी व्यवस्थाओं के अलग अलग विभाग टोलियों को संचालन के लिए कार्य दिये जावेंगे । इसमें टोलियां अपने कार्यो को मूर्त रूप देगी । युद्व स्तर पर आमंत्रण कोई भी ना छुटे,संपर्क समाज के साथ हर व्यक्ति से हो,सभी कार्य विभाग सक्रिय होकर राम काज में जुड़े।