Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: जमीनी स्तर की महिला गायत्री बाई और कमला रजक को मिला मानवीय योगदान के लिए सम्मान

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Arvind Kumar Dubey , Date: 25/12/2025 04:00:11 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Arvind Kumar Dubey ,
  • Date:
  • 25/12/2025 04:00:11 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: आज भारतरत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के पावन अवसर पर हम एक कर्मयोगिनी गायत्री बाई एवं कमला रजक को सामानपूर्वक नमन करते हैं गायत्री भाई ज़मीनी स्तर पर जीवन या

विस्तार

मध्य प्रदेश: आज भारतरत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के पावन अवसर पर हम एक कर्मयोगिनी गायत्री बाई एवं कमला रजक को सामानपूर्वक नमन करते हैं गायत्री भाई ज़मीनी स्तर पर जीवन यापन करने वाली माँ रेवा की अनन्य भक्त मेहनतकश गरीब महिला है सम्मान पूर्वक अपने जीवन को जीने वाली कभी आत्म सम्मान से समझौता नहीं किया इन दोनों महिलाओं ने मजदूरी और कठोर परिश्रम करके अपने परिवार का पालन पोषण किया और संघर्ष को ही अपनी ताकत बनाया  अटल बिहारी जी का सपना था -एक ऐसा भारत,जहां अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति भी सम्मान के साथ जी सके गायत्री बाई जैसी महिलाएं उस सपने की सच्चीऔर सजीव प्रतिनिधि है l हम उनके साहास,श्रम और संघर्ष को नमन करते हैंl ऐसी मातृशक्ति ही देश की असली नींव है।