-
☰
मध्य प्रदेश: महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा संचालन को लेकर पुलिस प्रशासन और असंगठित ई-रिक्शा चालक संघ की बैठक
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
मध्य प्रदेश: उज्जैन थाना महाकाल उज्जैन पर सी एसी महाकाल श्री राहुल देशमुख थाना महाकाल प्रभारी श्री गगन बादल ने असंगठित ई रिक्शा चालक परिचालक संघ कि महाकाल क्षैत्र में ई रिक्शा के विषय पर मिटीग कि जिसमें ई रिक्शा को महाकाल क्षैत्र में नोविक्ल झोन करने पर चर्चा
विस्तार
मध्य प्रदेश: उज्जैन थाना महाकाल उज्जैन पर सी एसी महाकाल श्री राहुल देशमुख थाना महाकाल प्रभारी श्री गगन बादल ने असंगठित ई रिक्शा चालक परिचालक संघ कि महाकाल क्षैत्र में ई रिक्शा के विषय पर मिटीग कि जिसमें ई रिक्शा को महाकाल क्षैत्र में नोविक्ल झोन करने पर चर्चा कि अध्यक्ष विजय जैन सरक्षंक लक्ष्मीनारायण रजक महामंत्री अशोक गोमे कोषध्यक्ष रमेश रघुवंशी विजय कुमार जैन प्रकाश दिवेदी मधुसूदन नागर रफिक भाई उपस्थित राहे संघ ने सभी वाहन को नोविक्ल झोन करे संघ भी यात्रायात मे सूधार चाहता है। ओर महाकाल क्षैत्र से पार्किंग 2 किलोमीटर दूर करी जानी चाहिए जिससे ओर ज्यादा सूधार होगा शहर मे आने वाले शिव भाक्तो श्राद्धलुयो को परेशानी नही हो सी एस पी साहब ने बताया कि मैप के अनुसार नोविक्ल ओर वनवे रोड रहेगा असंगठित ई रिक्शा चालक परिचालक संघ ने सभी पर नियम लागू किया जाता है तो हम भी प्रशासन शासश का सहयोग करेगे मीटिंग मे राखी।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा