Contact for Advertisement 9650503773


महाराष्ट्र: 12 घंटे में 7 आरोपी गिरफ्तार, 1.22 करोड़ का माल बरामद

- Photo by : SOCIAL MEDIA

महाराष्ट्र  Published by: Tushar VIshnu Powar , Date: 26/12/2025 01:36:00 pm Share:
  • महाराष्ट्र
  • Published by: Tushar VIshnu Powar ,
  • Date:
  • 26/12/2025 01:36:00 pm
Share:

संक्षेप

महाराष्ट्र: वडगांव क्षेत्र में हुई गंभीर लूट की वारदात का स्थानीय अपराध अन्वेषण शाखा, कोल्हापुर ने मात्र 12 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने 60 किलो चांदी, 10 ग्राम सोना एवं मशीनरी के स्पेयर पार्ट्स, कुल ₹

विस्तार

महाराष्ट्र: वडगांव क्षेत्र में हुई गंभीर लूट की वारदात का स्थानीय अपराध अन्वेषण शाखा, कोल्हापुर ने मात्र 12 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने 60 किलो चांदी, 10 ग्राम सोना एवं मशीनरी के स्पेयर पार्ट्स, कुल ₹1,22,15,000/- मूल्य का माल बरामद किया है। इस मामले में शिकायतकर्ता श्री मछिंद्र नामदेव बोबडे (उम्र 47, निवासी कोल्हापुर) हैं, जो दशरथ शामराव बोबडे की न्यू अंगडिया सर्विस में कोल्हापुर से मुंबई पार्सल ले जाने का कार्य करते हैं। दिनांक 22/12/2025 को रात लगभग 11 बजे, अशोक ट्रैवल्स की बस (क्रमांक MH 09 GJ 7272) से उपरोक्त कीमती पार्सल लेकर मुंबई जा रहे थे। तावडे होटल के पास तीन व्यक्ति बस में चढ़े। वाठार पहुंचने के बाद एक आरोपी ने बैग से कोयता (हथियार) निकालकर क्लीनर की गर्दन पर रखा और चालक को बस रोकने को कहा। इसके बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता व क्लीनर के साथ मारपीट कर उन्हें नीचे उतारा और दोपहिया वाहन पर आए अन्य साथियों की मदद से हथियार के बल पर माल लूटकर फरार हो गए।
इस संबंध में वडगांव पुलिस थाना अपराध क्रमांक 664/2025, बीएनएस 309(4), 311, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक आण्णासाहेब जाधव तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी श्री अमोल ठाकूर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सुशांत चव्हाण को समानांतर जांच के आदेश दिए गए।
सीसीटीवी फुटेज और गोपनीय सूचना के आधार पर अक्षय बाबासाहेब कदम (उम्र 31, निवासी विक्रमनगर, कोल्हापुर) को हिरासत में लिया गया। उसके घर की तलाशी लेने पर पूरी लूटी गई चांदी, सोना, मोबाइल हैंडसेट और मशीनरी के स्पेयर पार्ट्स बरामद किए गए। इसके बाद टेंबलाई मंदिर क्षेत्र में जाल बिछाकर उसके साथी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया: जैद बशीर अफगानी (21) अमन लियाकत सैयद (21) सुजल प्रताप चौगुले (20) आदेश अरविंद कांबले (18) अदिनाथ संतोष विपते (25) सैफू बशीर अफगानी (क्लीनर) सभी आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है और आगे की जांच वडगांव पुलिस थाना द्वारा जारी है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपियों ने ऐशो-आराम और कर्ज के कारण यह अपराध किया।
यह सफल कार्रवाई स्थानीय अपराध अन्वेषण शाखा, कोल्हापुर के अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों द्वारा की गई है।