-
☰
राजस्थान: अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, 08 जिंदा कारतूस बरामद, दो गिरफ्तार
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
राजस्थान: पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा श्री रमेश आईपीएस ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों की तस्करी पर रोकथाम एवं अवैध हथियार तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘‘
विस्तार
राजस्थान: पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा श्री रमेश आईपीएस ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों की तस्करी पर रोकथाम एवं अवैध हथियार तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन वज्रप्रहार’’ के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री हरफूलसिंह आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्री देरावर सिंह आरपीएस, वृताधिकारी सिवाना के निकटतम सुपरवीजन में श्री नरपतदान निपु. थानाधिकारी समदड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कुल 08 अवैध जिन्दा आम्र्स कारतूस बरामद कर अवैध हथियार तस्करी के प्रकरण में वांछित मुलजिम रेंवतसिंह उर्फ रविन्द्रसिंह व हिस्ट्रीशीटर सदामखान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ज्ञात रहे कि दिनांक 22.12.2025 को पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस थाना समदड़ी में दर्ज अवैध हथियार 03 पिस्टल तस्करी वगैरा प्रकरण में वांछित मुलजिम रेवतसिंह उर्फ रविन्द्रसिंह पुत्र गिरधारीसिंह, जाति राजपूत, निवासी तखतगढ़, पाली वाला, करमावास फांटा से मजल की ओर पैदल जा रहा है। वगैरा सूचना पर पुलिस टीम करमावास फांटा से आगे पहुंची तो सेवाली रोड़ के तिराहे पर एक व्यक्ति पैदल जाता हुआ दिखाई दिया, जो पुलिस वाहन को देखकर बबूल की झाड़ियों में भागने लगा। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को दस्तयाब किया गया। दस्तयाब व्यक्ति से नाम-पता व भागने का कारण पूछने पर उसने अपना नाम रविन्द्रसिंह पुत्र गिरधारीसिंह, जाति राजपूत, उम्र 25 वर्ष, निवासी तखतगढ़, पुलिस थाना तखतगढ़, जिला पाली बताया तथा अपने विरुद्ध प्रकरण लंबित होने एवं अपने पास अवैध आम्र्स कारतूस होने के कारण पुलिस के भय से भागना स्वीकार किया। तलाशी के दौरान उक्त मुलजिम की जेब से एक प्लास्टिक की थैली में बंधे 7.65 एमएम के 08 जिन्दा आम्र्स कारतूस बरामद हुए। मुलजिम रविन्द्रसिंह को गिरफ्तार कर इस संबंध में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। प्रकरण हाजा में मुलजिम रविन्द्रसिंह को पुलिस रिमांड पर प्राप्त कर गहन पूछताछ की गई। अनुसंधान के दौरान आम्र्स कारतूस की सप्लाई करने वाले मुलजिम सदाम खान पुत्र अब्दुल खान, जाति मोयला मुसलमान, निवासी नोसरा, पुलिस थाना नोसरा, जिला जालोर को जोधपुर से दस्तयाब किया गया। गहन पूछताछ में उक्त मुलजिम द्वारा अपराध में संलिप्तता स्वीकार करने पर उसे विधिसम्मत रूप से गिरफ्तार किया गया। उक्त सदामखान थाना नोसरा का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपियों से अवैध जिन्दा आम्र्स कारतूस की खरीद-फरोख्त के संबंध में गहन पूछताछ एवं प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है। क्र.सं.मुकदमा संख्या धारा पुलिस थाना 01.24/08.05.2023 341,323,385,504/34 भादंसं. पालड़ी एम, पाली 02. 53/26.10.2025 3/25,9/25 आम्र्स एक्ट नौसरा, जालोर
03.157/01.12.2025 3/25,8 आर्मस एक्ट व 111(3) बीएनएस समदड़ी, बालोतरा क्र.सं. मुकदमा संख्या धारा पुलिस थाना 01. 03/02.01.2022 394,324/34 भादंसं. रामसीन, जालोर 02.05/02.01.2022 420 भादंसं. व 4/25 आर्मस एक्ट कोतवाली, जालोर 03. 01/02.01.2022 452,392,398,489/34 भादंसं. व 5/25(7) आम्र्स एक्ट सायला, जालोर 04. 147/16.05.2024 143,147,341,323,365,384/149 भादंसंओसियां, जोधपुर ग्रा. 05.53/26.10.202 3/25 आर्मस एक्ट नौसरा, जालोर।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा