-
☰
राजस्थान: बालोतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई 10 हजार का इनामी, दो साल से फरार आरोपी धर्मेन्द्रसिंह गिरफ्तार
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
राजस्थान: पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा श्री रमेश आरईपीएस ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री हरफूलसिंह आरपीएस, अ
विस्तार
राजस्थान: पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा श्री रमेश आरईपीएस ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री हरफूलसिंह आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के सुपरविजन में श्री विकास कुमार आरपीएस, वृताधिकारी पचपदरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा एससी-एसटी के प्रकरण में दो साल से अधिक समय से फरार 10 हजार के इनामी मुलजिम धर्मेन्द्रसिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रकरण की गंभीरता एवं लंबे समय से लंबित होने को दृष्टिगत रखते हुए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। मुलजिमानों की दस्तयाबी हेतु एरिया डोमिनेशन अभियान के अंतर्गत बार-बार उनके संभावित निवास स्थलों पर दबिशें दी गईं। प्रकरण में संलिप्त मुलजिम पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ईनाम भी घोषित किया गया। पुलिस टीम द्वारा संभावित ठिकानों पर सतत दबिशें देने एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर अंततः प्रकरण की घटना में शरीक मुलजिम धर्मेन्द्रसिंह को बालोतरा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। क्र.सं. प्रकरण संख्या/दिनांक धारा पुलिस थाना 01 151/01.05.2019 147,148,458,353,332,323,333,307 भादंस बालोतरा 02 112/03.07.2025 329(3),303(2),3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 बागरा।
दिनांक 22.09.2023 को प्रार्थिया श्रीमती संतोष मीणा पत्नी मुंशीराम मीणा, जाति मीणा, उम्र 32 वर्ष, पेशा नौकरी, निवासी लाम्बा गोढ़ड़ा, जिला झुंझुनू, हाल एएनएम हेमपुरा ढंढ ने थाना पचपदरा पर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत कर बताया कि दिनांक 21.09.2023 को सायं लगभग 05ः15 बजे करण चंदेल, धर्मेन्द्रसिंह, विजेन्द्रसिंह, धर्मपालसिंह आदि उसके पति की दुकान में घुस आए तथा सिगरेट के पैसे नहीं देकर, जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया एवं मारपीट की। वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना पचपदरा में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा