-
☰
राजस्थान: सरस्वती मॉडर्न स्कूल में आयोजित प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
राजस्थान: बालावास रोड स्थित सरस्वती मॉडर्न अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विस्तार
राजस्थान: बालावास रोड स्थित सरस्वती मॉडर्न अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ-साथ गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और प्रस्तुति कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक प्रवेश बोहरा द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों में आत्मविश्वास, प्रतिभा तथा मंच पर प्रस्तुति देने की कला का विकास होता है। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कुमार निगम ने कहा कि प्रत्येक बच्चे में अद्भुत प्रतिभा होती है और ऐसे आयोजन बच्चों को अपनी छिपी क्षमताओं को पहचानने का अवसर प्रदान करते हैं। फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने परी, महाराणा प्रताप, वैज्ञानिक, डॉक्टर, टीचर, किसान, पुलिस, सपनों की दुनिया, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पात्रों सहित विभिन्न विषयों पर आधारित आकर्षक परिधान प्रस्तुत किए। गायन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने हिंदी, लोक तथा आधुनिक गीतों की सुमधुर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा