-
☰
राजस्थान: कांग्रेस ने ख्वाजा साहब की दरगाह पर चादर पेश कर भाईचारे और अमन-चैन की दुआ की
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
राजस्थान: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (ख्वाजा साहब) की दरगाह पर चादर और फूल पेश किए गए। यह चादर कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के नेतृत्व में दरगाह शरीफ पहुंचाई गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में जायरीन और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विस्तार
राजस्थान: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (ख्वाजा साहब) की दरगाह पर चादर और फूल पेश किए गए। यह चादर कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के नेतृत्व में दरगाह शरीफ पहुंचाई गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में जायरीन और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। दरगाह पहुंचकर इमरान प्रतापगढ़ी ने ख्वाजा साहब की मजार पर चादर और फूल अकीदत के साथ पेश किए। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का संदेश पढ़कर सुनाया। संदेश में देश में अमन-चैन, भाईचारे, आपसी सद्भाव और खुशहाली की दुआ की गई। चादर पेशी के दौरान दरगाह परिसर में सूफियाना माहौल देखने को मिला। जायरीन “ख्वाजा के दीवाने” और “अमन का पैगाम” जैसे नारों के साथ आगे बढ़ते नजर आए। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ख्वाजा साहब की दरगाह से हमेशा मोहब्बत, इंसानियत और एकता का संदेश मिलता रहा है, और इसी संदेश को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से चादर पेश की गई है। PCC अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, CLP टीकाराम जूली MLA रफ़ीक़ ख़ान, MLA विकास चौधरी, MLA अमीन काग़ज़ी, MLA ज़ाकिर गैसावत, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन MD चोपदार, धर्मेंद्र राठौर, पूर्व मंत्री नसीम अख़्तर, राजकुमार जयपाल, पूर्व चेयरमैन आबिद काग़ज़ी, अमीन पठान सहित कॉंग्रेस के हज़ारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। चादर पेश करने के बाद अध्यक्ष जी का भेजा हुआ संदेश पढ़कर सुनाया और देश में भाईचारे के लिये दुआ की।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा