Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: सङक निर्माण कार्य का विरोध करने पर ठेकेदार ने की ग्रामीणों से बदसलूकी 

- Photo by : SOCIAL MEDIA

राजस्थान  Published by: Navaj Ali , Date: 27/12/2025 11:33:45 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Navaj Ali ,
  • Date:
  • 27/12/2025 11:33:45 am
Share:

संक्षेप

राजस्थानः जिले की शिव विधानसभा क्षेत्र मती का गोल (देवका) गांव का मामला बताया जा रहा है।

विस्तार

राजस्थानः जिले की शिव विधानसभा क्षेत्र मती का गोल (देवका) गांव का मामला बताया जा रहा है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है। इस विडियो में सङक निर्माण का कार्य करवाने वाले ठेकेदार द्वारा ग्रामीण लोगों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमका रहा है। दर असल मामला सङक निर्माण कार्य का है। मती का गोल में सङक निर्माण हो रहा है, और ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर निर्माण कार्य हो रहा था, जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी हुई। तो मौके पर पहुंचकर विरोध किया इस बात पर ठेकेदार भङक गया और ग्रामीणों के साथ अभद्रता करने लगा और मरने मारने पर ऊतारू हो गया, जब कि सङक निर्माण विभाग के अभियंता (AEN) साथ खङे नजर आ रहे हैं। यह बहुत ही चिंताजनक व अफसोसनाक बात है कि इस तरह का रवैया अपनाया जा रहा है लोकतांत्रिक व्यवस्था में नागरिकों को अधिकार है कि अपने हक की बात कर सकते हैं लेकिन इस विडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ ठेकेदार द्वारा जो व्यवहार किया जा रहा है बेहद ही अशोभनीय है।