Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर जिलेभर में सुशासन दिवस मनाया, अधिकारियों ने ली शपथ

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 26/12/2025 11:17:44 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 26/12/2025 11:17:44 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस गुरुवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान जिलेभर के कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को

विस्तार

राजस्थान: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस गुरुवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान जिलेभर के कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सुशासन की शपथ ली। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलक्ट्रेट वीसी रूम में हुआ। यहां जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से सभी अधिकारियों व कार्मिकों को सुशासन की शपथ दिलाई। राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार भी मौजूद रहे।
इस दौरान जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित,अतिरिक्त जिला कलक्टर चंपालाल जीनगर, सीईओ अरविंद जाखड़,कृषि अधिकारी शंकरराम सियाग, महिला अधिकारिता विभाग के जितेंद्र शर्मा,उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक बजरंग सांगवा, सीएमएचओ डॉ जुगल किशोर सैनी, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ मनिष जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं

 कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान जिला कलक्टर ने कार्मिकों से आमजन के हित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कार्मिक सरकार के महत्वपूर्ण अंग हैं। वे अपनी जिम्मेदारी समझते हुए गंभीरता से कार्य करें, जिससे आमजन को राहत मिल सके। गौरतलब है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया गया। इसके तहत प्रशासन गांव की ओर शिविर तथा जिला स्तरीय कार्यशाला सहित अन्य कार्यक्रम हुए। इसी श्रृंखला में गुरुवार को सुशासन दिवस समारोह आयोजित हुआ। इसी क्रम में जिले के समस्त राजकीय कार्यालयों में भी कार्मिकों को सुशासन की शपथ दिलाई गई।