-
☰
राजस्थान: जिला कोटपूतली-बहरोड़ में रैन बसेरों का निरीक्षण, आधारभूत सुविधाओं और प्रचार-प्रसार हेतु दिए निर्देश
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
राजस्थान: कोटपूतली स्थानीय नगर परिषद द्वारा संचालित रैन बसेरों का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डिम्पल जंडैल द्वारा निरीक्षण किया गया। इस मौके पर सचिव द्वारा सर्वप्रथम नगर परिषद पार्क के निकट स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया जो बंद पाया गया
विस्तार
राजस्थान: कोटपूतली स्थानीय नगर परिषद द्वारा संचालित रैन बसेरों का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डिम्पल जंडैल द्वारा निरीक्षण किया गया। इस मौके पर सचिव द्वारा सर्वप्रथम नगर परिषद पार्क के निकट स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया जो बंद पाया गया तथा संचालनकर्ता/मैनेजर भी अनुपस्थित था। जिसके संबंध में नगर परिषद को पत्र जारी कर उक्त रैन बसेरे को खोले जाने एवं नियमानुसार संचालित किये जाने के निर्देश दिये गये। जिसके बाद सचिव द्वारा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम डिपो कोटपूतली के पास स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया, जो आमजन हेतु खुला हुआ पाया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त रैन बसेरे में कोई भी व्यक्ति आवासित नहीं पाया गया। लोगों के शयन हेतु वहां 12 गद्दे एवं 10 रजाईयां कुछ तकीये मिले। महिलाओं एवं पुरूषों हेतु पृथक आवास व्यवस्था पाई गई। जबकि रैन बसेरे में भोजन की कोई भी व्यवस्था नहीं पाई। जिसके बारे में मैनेजर से पूछने पर बताया कि यहां पहले इंदिरा रसोई थी जो वर्तमान में बंद हो चुकी है। इसके अतिरिक्त पीने के पानी एवं सफाई की व्यवस्था पाई गई। किंतु प्राथमिक चिकित्सा किट एवं अग्निशमन प्रणाली की कोई व्यवस्था नहीं पाई गई। विशेष योग्यजनों, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिये कोई विशेष व्यवस्था नहीं मिली। सचिव द्वारा मैनेजर को रैन बसेरे में सफाई, पानी आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से रखने के साथ-साथ रैन बसेरे के प्रचार के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त नगर परिषद को पत्र जारी कर रैन बसेरे में आधारभूत सुविधायें जैसे पीने योग्य पानी, रजाई-गद्दे, प्राथमिक चिकित्सा किट, भोजन आदि की व्यवस्था किये जाने के साथ-साथ रैन बसेरों का प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिये गये। ताकि बेसहारा एवं बेघर लोगों को रहने की उचित व्यवस्था मिल सकें।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा