Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: क्षत्रिय युवक संघ का माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर, समर्पण और बलिदान का संदेश

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Pramod Kumar Bansal , Date: 27/12/2025 12:58:44 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Pramod Kumar Bansal ,
  • Date:
  • 27/12/2025 12:58:44 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: कोटपूतली, निकटवर्ती ग्राम राजनौता में श्री क्षत्रिय युवक संघ द्वारा आयोजित माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिवस शुक्रवार को शिविर प्रमुख गजेन्द्र सिंह आऊ द्वारा क्षत्रियों में समर्पण त्याग बलिदान का बोध कराया गया।

विस्तार

राजस्थान: कोटपूतली, निकटवर्ती ग्राम राजनौता में श्री क्षत्रिय युवक संघ द्वारा आयोजित माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिवस शुक्रवार को शिविर प्रमुख गजेन्द्र सिंह आऊ द्वारा क्षत्रियों में समर्पण त्याग बलिदान का बोध कराया गया। साथ ही समाज में फैली कुरीतियों पर प्रकाश डाला गया। वहीं उन्होंने कहा कि व्यक्ति स्वर में छुपी हुई बुराईयों को दूर करने का कार्य करें। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को खेलों के माध्यम से सर्वाधिक विकास एवं समर्पण भाव की बात कही। संभाग प्रमुख रामसिंह अकदड़ा ने संगठन में ही शक्ति का पाठ पढ़ाया। जयपुर प्रान्त प्रमुख प्रवीण सिंह विजयपुरा ने बालकों को अनेकों खेल खिलाये। शिविर व्यवस्था प्रान्त प्रमुख पूर्व जिला पार्षद धूड़ सिंह शेखावत एवं शिविर प्रभारी गजेन्द्र सिंह आऊ ने शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को केसरिया ध्वज के मान सम्मान का उद्देश्य समझाया। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने काफी समय तक मुगलों से युद्ध कर इसे कभी झुकने नहीं दिया। शिविर में लगभग सैकड़ों शिक्षार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस दौरान शेरसिंह मास्टर, श्रवण सिंह, चेयरमैन गजराज सिंह, रोशन सिंह सूबेदार, पृथ्वी सिंह चौहान, बहादुर सिंह कैरोड़ी, राजवीर सिंह, भीम सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।