Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: अग्निवीर में चयनित मोहम्मद शोएब का मुस्लिम समाज ने किया अभिनंदन

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Bharat Bunkar , Date: 26/12/2025 12:11:13 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Bharat Bunkar ,
  • Date:
  • 26/12/2025 12:11:13 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: केंद्रीय सरकार के शौर्य पराक्रम अभियान के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ जिले के प्रथम मुस्लिम राशमी पंचायत के आरणी गांव निवासी मोहम्मद शोएब का भारतीय सेना के मिशन अग्निवीर में सलेक्शन होने के उपरांत कपासन  दीवाना

विस्तार

राजस्थान: केंद्रीय सरकार के शौर्य पराक्रम अभियान के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ जिले के प्रथम मुस्लिम राशमी पंचायत के आरणी गांव निवासी मोहम्मद शोएब का भारतीय सेना के मिशन अग्निवीर में सलेक्शन होने के उपरांत कपासन  दीवाना शाह दरगाह के बाहर आम मुस्लिम अंजुमन कमेटी के सदर अशफ़ाक तुरकिया ने माला पहनाकर साफा बंधवाकर अभिनंदन किया। और देश भक्ति के जज्बे के साथ बैंगलोर रवाना किया ।

 गुड्डू ने बताया कि गरीब परिवार के इस होनहार ने अग्निवीर के सभी मापदंडों को बेहतरीन तरीके से पास कर समस्त मुस्लिम समाज को गौरवान्वित किया।सभी ने मिलकर शुभकामनाएं अर्पित कर देश सेवा के लिए रवाना किया।इस अवसर पर मोहम्मद हनीफ अंसारी, अरबाज हुसैन मोहम्मद गनी शेख, शाहरुख रंगरेज मोहम्मद राशिद नियारगर,शरीफ़ शाह,सद्दीक नीलगर अल्ताफ़ हुसैन सहित मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे।