-
☰
राजस्थान: एनजीओ 'एक कदम गांव' का निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, 285 मरीजों का उपचार
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: कोटपूतली बहरोड जिले के भाबरू पुलिस थाने में एनजीओ एक कदम गांव की ओर द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
विस्तार
राजस्थान: कोटपूतली बहरोड जिले के भाबरू पुलिस थाने में एनजीओ एक कदम गांव की ओर द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मिश्री देवी आई हॉस्पिटल बहरोड़ की टीम द्वारा 285 मरीजों की आंखों की जांच कर उनको निःशुल्क दवा वितरित की गई। इनमें से 42 मरीजों को ऑपरेशन के लिये चयनित किया गया। जिनका निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण आगामी 05 जनवरी को मिश्री देवी आई हॉस्पिटल बहरोड़ में किया जायेगा। शिविर में मिश्री देवी आई हॉस्पिटल बहरोड़ द्वारा 150 जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मे भी वितरित किये गये। इस मौके पर राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगियों का आसान भाबरू में 60 छात्र-छात्राओं को गर्म स्वेटर का वितरण भी किया गया। संचालन जी एल कुनेड़ ने किया। इस दौरान एनजीओ के सदस्य राजेंद्र प्रसाद ऑडिटर, रामनिवास गिरदावर, रामावतार फौजी, रामकुमार भूमिका, धर्मपाल पंडितपुरा, नरेश पंडितपुरा, प्रकाश, अरविंद, सुरेश कुमार रिटायर्ड जज, महादेव प्रधान, राजेश जिला पार्षद, रामेश्वर सरपंच, दशरथ मंढ़ा, जगदीश सरपंच, सीताराम पूर्व सरपंच, मातादीन योगी समेत अन्य मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा