Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: ऑपरेशन नीलकण्ठ में पुलिस ने 21 लाख की स्मैक बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 26/12/2025 11:20:14 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 26/12/2025 11:20:14 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: श्री मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के द्वारा ऑपरेशन नीकण्ठ के तहत अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों की पालना में श्री आशाराम चौधरी

विस्तार

राजस्थान: श्री मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के द्वारा ऑपरेशन नीकण्ठ के तहत अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों की पालना में श्री आशाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर एवं श्री रामकरण सिंह मलिंडा वृताधिकारी मेडता के निकटतम सुपरविजन में श्री सत्यनारायण चौधरी नि.पु. थानाधिकारी मेडतारोड मय टीम तथा श्री विजयसिंह उप निरीक्षक, प्रभारी डीएसटी नागौर द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कस्बा रेण में एक वेन्यु कार नम्बर आरजे 21 सीडी 0253 में से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 101.12 ग्राम बरामद कर,अवैध स्मैक परिवहन में प्रयुक्त वेन्यु कार को जब्त किया जाकर कोतवाली नागौर के हिस्ट्रीशीटर अपराधी मोहम्मद आबीद व जितेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थ स्मैक की बाजार कीमत लगभग 21 लाख रुपये है।

दिनांक 24.12.2025 को श्री सत्यनारायण चौधरी नि. पु. थानाधिकारी पुलिस थाना मेड़तारोड़ मय टीम द्वारा गश्त के दौरान डीएसटी नागौर श्री विजयसिंह प्रभारी की सूचना पर कार्यवाही करते हुए कस्बा रेण में एक वेन्यु कार नम्बर आरजे - 21 सीडी 0253 को जब्त कर आरोपी मोहम्मद आबीद पुत्र श्री मोहम्मद सुलेमान जाति साई मुस्लमान उम्र 32 साल निवासी व्यापारीयो को मोहल्ला तारकीशन जी की दरगाह नागौर पुलिस थाना कोतवाली नागौर व जयसिह उर्फ राजेन्द्रसिह पुत्र श्री कल्याणसिह जाति राजपूत उम्र 31 साल निवासी जैन मन्दिर के पास रेल्वे स्टेशन नागौर पुलिस थाना कोतवाली नागौर के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 101.12 ग्राम स्मैक जब्त की जाकर प्रकरण संख्या 189/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना मेडतारोड दर्ज किया जाकर अंनुसंधान पुलिस थाना गोटन श्री सुरेश चौधरी नि.पु. द्वारा प्रारम्भ किया गया।