Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: कोटपूतली में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा जारी, पंचम दिवस श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का हुआ भावपूर्ण वर्णन

- Photo by : SOCIAL MEDIA

राजस्थान  Published by: Pramod Kumar Bansal , Date: 26/12/2025 10:49:48 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Pramod Kumar Bansal ,
  • Date:
  • 26/12/2025 10:49:48 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: कस्बे के लक्ष्मी नगर स्थित बबेरवाल मैरिज गार्डन के पास आयोजित की जा रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के पंचम दिवस गुरूवार को अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिकता

विस्तार

राजस्थान: कस्बे के लक्ष्मी नगर स्थित बबेरवाल मैरिज गार्डन के पास आयोजित की जा रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के पंचम दिवस गुरूवार को अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिकता का माहौल रहा। इस मौके पर पं. डॉ. गोबिंद शास्त्री त्रिवेणी धाम के सानिध्य में यजमान रमेश व मोहन ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर भगवान श्री कृष्ण का स्मरण किया। कथा स्थल पर पूरा वातावरण भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं की भक्ति रस में सराबोर हो उठा। कथा वाचक साध्वी संत चरणदास सुनिता बहिन ने भगवान् श्री कृष्ण द्वारा पूतना उद्धार, भगवान् के नामकरण, यदुवंश के कुल पुरोहित गर्गाचार्य ऋषि की कथा का गुणगान किया। 

इस अवसर पर माखन चोरी की कथा सुनकर भक्त आनंदित हो उठे, गिरिराज पर्वत पूजा में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। वहीं भगवान् श्रीकृष्ण को छप्पन भोग लगाया गया। त्रिवेणी धाम से पधारे खोजी द्वाराचार्य सदगुरु देव श्री रामरिछपाल देवाचार्य जी महाराज ने आशीर्वचन कहे। इस मौके पर पूर्व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने भी कथा में पहुंचकर आशीर्वाद गृहण किया। इस दौरान पूर्व पार्षद भीखाराम सैनी, कैलाश सैनी कपडे़वाला, नन्दलाल जोशी, सुरेन्द्र, पूरणमल, ख्यालीराम सैनी, पप्पु चोटीवाला, जगदीश सैनी, शिमभुदयाल गर्ग, जयसिंह सैनी, प्यारेलाल सैनी, प्रहलाद अजीतगढ़ वाले, विजय सैनी, रामकरण, इंद्राज, तुलसी सैनी, यतिंद्र, राजेश, सुनिल सैनी सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालू मौजूद रहें। शुक्रवार को श्री कृष्ण रास लीला की कथा, रुकमणि विवाह का आयोजन होगा।