Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: रघुनाथपुरा में श्री श्याम भक्त स्मृति महोत्सव धूमधाम से  हुआ सम्पन्न

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Pramod Kumar Bansal , Date: 27/12/2025 01:15:06 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Pramod Kumar Bansal ,
  • Date:
  • 27/12/2025 01:15:06 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: कोटपूतली निकटवर्ती ग्राम रघुनाथपुरा स्थित श्री श्याम गार्डन में शुक्रवार को श्री श्याम जागृति मंडल रघुनाथपुरा-पाथरेड़ी के तत्वाधान में 42 वॉ श्री श्याम भक्त स्मृति महोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।

विस्तार

राजस्थान: कोटपूतली निकटवर्ती ग्राम रघुनाथपुरा स्थित श्री श्याम गार्डन में शुक्रवार को श्री श्याम जागृति मंडल रघुनाथपुरा-पाथरेड़ी के तत्वाधान में 42 वॉ श्री श्याम भक्त स्मृति महोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस मौके पर भजन गायक कलाकार सविता देवेंद्र चौधरी गाजियाबाद व संजय सैन सूरजगढ़ ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुती से श्रद्धालूओं को नाचने पर मजबुर कर दिया। वहीं मोंटू चानी एंड पार्टी दिल्ली द्वारा आकर्षक झांकियां का प्रदर्षन किया गया। कार्यक्रम का संचालन हरिकिशन शर्मा ने किया। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिष्नोई, सरुण्ड थानाधिकारी यशपाल सिंह ने महोत्सव में पहुंचकर श्री श्याम बाबा का आर्षीवाद लिया। इस दौरान मंडल के संस्थापक बेनीप्रसाद मंगल, मंडल अध्यक्ष श्रीराम यादव, राधेश्याम महाराज, मनमोहन यादव, रामावतार यादव, ख्याली जांगिड़, अमरसिंह जाट, राजू चौधरी, धर्मसिंह भैंसलाना, राजेश अग्रवाल, रामस्वरूप यादव, श्यामलाल यादव, हंसराज जाट, योगेश शर्मा, कृष्ण यादव, लालचंद यादव, रोहित भारद्वाज, धर्मपाल यादव, पिंटू जांगिड़, मुकेश सनवाल, रामकुमार प्रजापत, अशोक सैनी, परमेष्वर शेखावत, जयसिंह यादव, श्याम लाल यादव समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालू मौजूद रहे।