Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा, सगस बावजी परिसर में गूंजे जयकारे

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Bharat Bunkar , Date: 26/12/2025 12:12:50 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Bharat Bunkar ,
  • Date:
  • 26/12/2025 12:12:50 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान:  25/12/2025 कपासन स्थित बड़ला वाले सगस जी बावजी मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ की गई।जिसमें 121 महिलाओं

विस्तार

राजस्थान:  25/12/2025 कपासन स्थित बड़ला वाले सगस जी बावजी मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ की गई।जिसमें 121 महिलाओं ने कलश धारण कर भाग लिया।गुरुवार दोपहर को भव्य अमृत कलश एवं भागवत ग्रंथ की शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ निकाली गई। यह शोभा यात्रा पंचमुखी बालाजी मंदिर से प्रारंभ हुई, जिसमें नरसिंह द्वारा से ठाकुर जी का बेवान भी शामिल था।शोभा यात्रा संतोषी माता मंदिर, बस स्टैंड, कुम्हार मोहल्ला, लोड़किया चौक सदर बाजार और गौतम चौक होते हुए श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर से गुजरी। 

यह आयोजन श्री बड़ला वाले सगस जी बावजी मंदिर परिसर में संचालित है।यहां श्रीमद् भागवत ग्रंथ, श्री सगस जी बावजी और व्यास पीठ की विधि विधान से पूजा अर्चना और आरती की गई। व्यास पीठ पर पंडित आशीष आनंद महाराज ने कथा का विधिवत शुभारंभ किया।आयोजक सदस्य अंशु बारेगामा ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 12:15 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगी। इस आयोजन में कस्बे के धर्म प्रेमी बंधुओं, क्षेत्रवासियों और कस्बा वासियों का सहयोग शामिल है।