-
☰
राजस्थान: महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा, सगस बावजी परिसर में गूंजे जयकारे
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: 25/12/2025 कपासन स्थित बड़ला वाले सगस जी बावजी मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ की गई।जिसमें 121 महिलाओं
विस्तार
राजस्थान: 25/12/2025 कपासन स्थित बड़ला वाले सगस जी बावजी मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ की गई।जिसमें 121 महिलाओं ने कलश धारण कर भाग लिया।गुरुवार दोपहर को भव्य अमृत कलश एवं भागवत ग्रंथ की शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ निकाली गई। यह शोभा यात्रा पंचमुखी बालाजी मंदिर से प्रारंभ हुई, जिसमें नरसिंह द्वारा से ठाकुर जी का बेवान भी शामिल था।शोभा यात्रा संतोषी माता मंदिर, बस स्टैंड, कुम्हार मोहल्ला, लोड़किया चौक सदर बाजार और गौतम चौक होते हुए श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर से गुजरी। यह आयोजन श्री बड़ला वाले सगस जी बावजी मंदिर परिसर में संचालित है।यहां श्रीमद् भागवत ग्रंथ, श्री सगस जी बावजी और व्यास पीठ की विधि विधान से पूजा अर्चना और आरती की गई। व्यास पीठ पर पंडित आशीष आनंद महाराज ने कथा का विधिवत शुभारंभ किया।आयोजक सदस्य अंशु बारेगामा ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 12:15 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगी। इस आयोजन में कस्बे के धर्म प्रेमी बंधुओं, क्षेत्रवासियों और कस्बा वासियों का सहयोग शामिल है।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा