-
☰
उत्तर प्रदेश: अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने दी श्रद्धांजलि
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अमरावती स्थित अटल चौक
विस्तार
उत्तर प्रदेश: देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अमरावती स्थित अटल चौक पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मनोज जायसवाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के सबसे लोकप्रिय और सर्वमान्य नेताओं में से एक थे। उन्होंने भारतीय लोकतंत्र की गरिमा और परंपराओं को सदैव बनाए रखा। वे एक विराट व्यक्तित्व के धनी थे, जिन्हें सत्ता पक्ष और विपक्ष—दोनों ने समान रूप से सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि अटल जी के प्रधानमंत्री कार्यकाल में देश ने अनेक ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल कीं। सफल परमाणु परीक्षण उनके सशक्त नेतृत्व का प्रमाण है, जिसने भारत को वैश्विक स्तर पर मजबूती प्रदान की। अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक जननेता ही नहीं, बल्कि एक प्रखर वक्ता और ओजस्वी कवि भी थे, जिनकी वाणी आज भी देशवासियों को प्रेरणा देती है। मनोज जायसवाल ने आगे कहा कि आज अटल जी की 101वीं जयंती के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजधानी लखनऊ में निर्मित भव्य ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। यह स्थल भारतीय राष्ट्रवाद के मूल्यों और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों, योगदान एवं आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उमेश गुप्ता (पूर्व नगर अध्यक्ष), संतोष पाठक (मंडल अध्यक्ष, गैपुरा), भावेश शर्मा (पूर्व नगर अध्यक्ष, पश्चिम), प्रीतम केसरवानी, बाबूराम गुप्ता, इंद्रपति सिंह, उमेश सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, अभिजीत मौर्य, सोने लाल निषाद, गुलराज सिंह, फूलचंद पाण्डेय, हरशु दुबे, शिवांशु सिंह, अजय अग्रहरि, रमेश यादव, ओमप्रकाश मौर्य, संतोष तिवारी, सर्वजीत शुक्ला, लालजी वर्मा, विनोद मौर्य (पूर्व सभासद), गोविंद बिन्द, विकास गुप्ता, गुंजन जायसवाल, भोला मौर्य, त्रिभुवन अग्रहरी, लोलारख माली, प्रफुल्ल पाठक, आशीष चौबे, महेंद्र सरोज (पूर्व प्रधान), अंकित धवन, सुनील मोदनवाल, रवि टंडन, अभिषेक यादव, पिन्टू बिन्द, आशीष बिन्द, पंचम यादव, मुन्ना धईकार, अमरदीप वर्मा, मुन्ना वर्मा, गोविंद वर्मा, राम सिंह पटेल, मोनू उपाध्याय, मनमोहन बैसवार, शिवांशु द्विवेदी, राजकुमार निषाद, राम नवल मौर्य, उमाशंकर मौर्य, विजय मौर्य, हरिशंकर मौर्य, धर्मेंद्र गुप्ता, राजकुमार दुबे, गिरिजा जी सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा