-
☰
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में विंध्याचल मंडल की समीक्षा बैठक, विकास योजनाओं की प्रगति पर आयुक्त का जोर
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर में विंध्याचल मंडल की मंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता आयुक्त, विंध्याचल मंडल श्री राजेश प्रकाश ने की। इस अवसर पर जिलाधिकारी मीरजापुर पवन कुमार गंगवार, जि
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर में विंध्याचल मंडल की मंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता आयुक्त, विंध्याचल मंडल श्री राजेश प्रकाश ने की। इस अवसर पर जिलाधिकारी मीरजापुर पवन कुमार गंगवार, जिलाधिकारी सोनभद्र बी0एन0 सिंह तथा जिलाधिकारी भदोही शैलेश कुमार उपस्थित रहे। आयुक्त श्री राजेश प्रकाश ने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्य करते हुए आमजन को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण, विकास कार्यों में तेजी लाने तथा आपसी समन्वय के साथ कार्य करने पर विशेष जोर दिया। जिलाधिकारियों द्वारा अपने-अपने जनपदों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिस पर आयुक्त ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में आगामी कार्ययोजना को लेकर भी चर्चा की गई, ताकि विंध्याचल मंडल में विकास कार्यों को और प्रभावी बनाया जा सके।
बैठक के दौरान मंडल के तीनों जनपदों में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं, राजस्व कार्यों, कानून-व्यवस्था, जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति, शिकायत निस्तारण एवं प्रशासनिक कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जाए।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा