Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: निजी स्कूलों की मनमानी पर प्रशासन का शिकंजा

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Shadan Khan , Date: 25/12/2025 12:41:03 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Shadan Khan ,
  • Date:
  • 25/12/2025 12:41:03 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर में निजी विद्यालयों द्वारा हर साल फीस बढ़ाने, यूनिफॉर्म बदलने और पुस्तकों को तय दुकानों से खरीदने की शिकायतों को लेकर जिला अधिकारी द्वारा सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों के साथ बैठक की गई।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर में निजी विद्यालयों द्वारा हर साल फीस बढ़ाने, यूनिफॉर्म बदलने और पुस्तकों को तय दुकानों से खरीदने की शिकायतों को लेकर जिला अधिकारी द्वारा सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों के साथ बैठक की गई। बैठक में छात्रों व अभिभावकों के हित में अहम फैसले लिए गए  सरकार द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक फीस नहीं बढ़ाई जाएगी। जिलाधिकारी की अनुमति के बिना यूनिफॉर्म में कोई बदलाव नहीं होगा।  31 जनवरी 2026 से पहले सभी स्कूल अपनी वेबसाइट पर अगले सत्र की पुस्तकों की पूरी सूची (नाम व प्रकाशक सहित) जारी करेंगे, ताकि अभिभावक किताबें कहीं से भी खरीद सकें। पुराने विद्यार्थियों से उपयोग योग्य किताबें एकत्र कर जरूरतमंद छात्रों को उपलब्ध कराई जाएंगी। शासन-प्रशासन का उद्देश्य है कि अगले शैक्षणिक सत्र में किसी भी विद्यार्थी या अभिभावक का शोषण न हो और उन्हें पूरा सहयोग मिले।