Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: अखिल विश्व गायत्री परिवार ने आयोजित की विराट कलश यात्रा, शिव महापुराण कथा आयोजित 

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Deepak Kaushal , Date: 27/12/2025 12:07:02 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Deepak Kaushal ,
  • Date:
  • 27/12/2025 12:07:02 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: वृहस्पतिवार को बेलसर नगर पंचायत के उमरी रोड बेलसर बाजार में  अखिल विश्व गायत्री परिवार एवं समस्त धर्म प्रेमी भक्तजन द्वारा विराट कलश यात्रा का आयोजन किया गया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: वृहस्पतिवार को बेलसर नगर पंचायत के उमरी रोड बेलसर बाजार में  अखिल विश्व गायत्री परिवार एवं समस्त धर्म प्रेमी भक्तजन द्वारा विराट कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जूपिटर चिल्ड्रेन एकेडमी उमरी रोड, बेलसर के प्रांगड़ में प्रतिवर्ष सप्त दिवसीय शिव महापुराण की कथा एवं पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाता है। इसी के क्रम में वृहस्पतिवार को विराट कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा के उपरांत विद्यालय के सभी बच्चों को भोजन प्रसाद गृहण करवाया गया। जूपिटर चिल्ड्रेन ग्रुप के प्रबंधक के के श्रीवास्तव ने बताया कि दिनाँक 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सप्त दिवसीय शिव महापुराण की कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें काफी संख्या में भक्त जनों की उपस्थिति देखी जायेगी। और 31 दिसम्बर को पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ समापन किया जाएगा। अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने बताया कि कथा व्यास पीठ की शोभा को बढ़ाने के लिए आचार्य पंकज शांडिल्य जी महराज संस्थापक सनातन संस्कृति जागरण सेवा संस्थान श्री अवध धाम का आगमन हुआ है और सप्त दिवसीय नित्य प्रतिदिन कथा का आयोजन किया गया है। विराट कलश यात्रा में कथा व्यास आचार्य पंकज शाण्डिल जी महराज,आचार्य चन्द्र प्रकाश तिवारी, प्रज्ञानंद जी,  डाॅ मृत्युंजय जी, दिनेश जी, सवितानन्दन जी, अभिषेक जी, के के श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, रामगोपाल सिंह, अमित सिंह, राहुल दूबे, व संदीप तिवारी पंकज तिवारी के साथ सभी भक्तजन शामिल रहे।