-
☰
उत्तर प्रदेश: शाही में जमीन के नाम पर साढ़े तीन लाख की ठगी का आरोप, 20 दिन बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: शाही थाना क्षेत्र में जमीन के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ ग्रामीणों ने दूसरे की जमीन दिखाकर बिलासपुर निवासी एक दलित परिवार से साढ़े तीन लाख रुपये हड़प लिए।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: शाही थाना क्षेत्र में जमीन के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ ग्रामीणों ने दूसरे की जमीन दिखाकर बिलासपुर निवासी एक दलित परिवार से साढ़े तीन लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित की शिकायत के 20 दिन बाद भी शाही पुलिस ने अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है बिलासपुर (जनपद रामपुर) निवासी शेर सिंह पुत्र श्यामलाल ने बताया कि शाही थाना क्षेत्र के गांव धनेली में उसकी रिश्तेदारी है। करीब आठ माह पहले गांव आने पर कुछ लोगों ने उसे जमीन बेचने की पेशकश की। शेर सिंह के अनुसार, आरोपियों ने उसे किसी और की जमीन दिखाई, जो उसे पसंद आ गई। पीड़ित के अनुसार, जमीन का सौदा 1 लाख 80 हजार रुपए प्रति बीघा तय हुआ था। आरोपियों को पहले 25 हजार रुपए बयाना के तौर पर दिए गए। इसके एक सप्ताह बाद, आरोपी बिलासपुर स्थित उसके घर पहुंचे और बयाना के नाम पर तीन लाख रुपए नकद ले लिए। पीड़ित ने बताया कि रुपए देते समय उसने वीडियो भी बनाई थी। दो महीने बाद जब पीड़ित ने जमीन का बैनामा कराने की बात कही, तो आरोपी टालमटोल करने लगे। इस तरह आठ महीने बीत गए, लेकिन आरोपियों ने न तो बैनामा किया और न ही रुपये वापस किए। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौच की, जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और जान से मारने की धमकी भी दी पीड़ित ने बताया कि वह अनुसूचित जाति से संबंध रखता है। उसका आरोप है कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं।पीड़ित का कहना है कि उसने शाही थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा