Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने शिक्षा एवं आदिम जाति विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Rupendra Sinha , Date: 26/12/2025 12:36:01 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Rupendra Sinha ,
  • Date:
  • 26/12/2025 12:36:01 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने दोनों विभागों द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं

विस्तार

उत्तर प्रदेश: कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने दोनों विभागों द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की तथा शैक्षणिक गुणवत्ता एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था, छात्र उपस्थिति, अधोसंरचना विकास, पाठ्यपुस्तक वितरण, मध्यान्ह भोजन योजना तथा छात्रवृत्ति योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालयों में नियमित शिक्षण, समयबद्ध पाठ्यक्रम पूर्णता एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी जाए।

आदिम जाति विकास विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने आश्रम-छात्रावासों की व्यवस्था, छात्र-छात्राओं के आवास, भोजन, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं शैक्षणिक सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छात्रावासों में रह रहे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी। कलेक्टर सुश्री ममगाईं ने दोनों विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने, योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय पर पहुंचाने एवं नियमित निरीक्षण कर फील्ड स्तर पर प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।