-
☰
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में शीतलहर के बीच जिला प्रशासन सतर्क, जरूरतमंदों को राहत और कंबल वितरण अभियान जारी
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देशानुसार जनपद की सभी तहसीलों और विकास खंडों में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने
विस्तार
उत्तर प्रदेश: पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देशानुसार जनपद की सभी तहसीलों और विकास खंडों में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी एवं लेखपालों द्वारा निर्धन व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है। ठंड से बचाव के लिए जनपद में रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है तथा वहां ठहराव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों से रैन बसेरों में ठहरने की अपील करते हुए कहा कि इससे शीतलहर से बचाव में काफी सहायता मिलेगी। इसके साथ ही नगर पालिका, नगर पंचायत एवं तहसील स्तर पर चिन्हित स्थलों पर प्रतिदिन अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि राहगीरों, मजदूरों और बेसहारा लोगों को ठंड से राहत मिल सके। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपदवासियों से अपील की है कि शीतलहर और अत्यधिक ठंड को देखते हुए अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें, अधिक से अधिक समय अलाव के पास रहें और बाहर निकलते समय पर्याप्त गर्म कपड़े पहनकर ही निकलें। उन्होंने कहा कि सतर्कता और सावधानी से ही जनपद को ठंड जनित बीमारियों एवं दुर्घटनाओं से सुरक्षित रखा जा सकता है।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा