-
☰
उत्तर प्रदेश: जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की समीक्षा
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्धनगर डॉ शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में आज विकास भवन के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति–शासी निकाय की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्धनगर डॉ शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में आज विकास भवन के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति–शासी निकाय की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनपद में संचालित विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों, सेवाओं तथा योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनसामान्य को गुणवत्तापूर्ण, सुलभ और समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को आपसी समन्वय के साथ योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना होगा, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक निर्बाध रूप से पहुंच सके। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतमबुद्धनगर डॉ नरेंद्र कुमार द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों एवं कार्ययोजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। उन्होंने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ई-संजीवनी, टेलीमेडिसिन सेवा, ई-कवच ऐप, सैम बच्चों की पहचान एवं उपचार, एमआरयू, वीएचएसएनडी, वीएबी, एचबीएनसी, एचबीवाईसी कार्यक्रम, एनसीडी स्क्रीनिंग, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण, जननी सुरक्षा योजना, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा, टीकाकरण की स्थिति तथा दवाइयों की उपलब्धता से संबंधित प्रगति से अवगत कराया। मुख्य विकास अधिकारी ने यूपी हेल्थ डैशबोर्ड की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को जनपद की रैंकिंग में सुधार लाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी ब्लॉकों में नियमित रूप से डेटा वैलिडेशन बैठकें आयोजित कर समयबद्ध एवं शुद्ध डेटा अपलोड किया जाए। टेलीमेडिसिन ई-संजीवनी सेवाओं में अपेक्षित प्रगति न करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के विरुद्ध सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि टेलीमेडिसिन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद के टॉप-10 चिकित्सकों को आगामी यूपी दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाए, जिससे स्वास्थ्य कर्मियों में कार्य के प्रति प्रोत्साहन एवं प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित हो सके। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जनपद के सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों में आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता निरंतर बनी रहे तथा स्वास्थ्य इकाइयों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने पर भी विशेष बल दिया गया। बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि जनपद के सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों एवं राशन कार्ड डीलरों के माध्यम से पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन कर प्राथमिकता के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से वंचित न रह जाए। बैठक का सफल संचालन डीपीएम डॉ मंजीत द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय राणा, एसीएमओ डॉ आर के सिरोहा, डिप्टी सीएमओ डॉ उबेद कुरैशी, डीटीओ डॉ आरपी सिंह, डीएमओ डॉ श्रुति कीर्ति वर्मा, समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी, सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को अत्यंत संवेदनशील बताते हुए निर्देश दिए कि सभी बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। जिला अस्पताल के एसएनसीयू में बेड ऑक्यूपेंसी, सैम बच्चों के उपचार, नवजात एवं मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रमों की नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए गए।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा