Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: बसपा पूर्व नेता तौफीक प्रधान गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Raju , Date: 25/12/2025 02:15:52 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Raju ,
  • Date:
  • 25/12/2025 02:15:52 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: बरेली में खुद को ‘नेताजी’ कहलवाकर दहशत फैलाने वाले बसपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष तौफीक प्रधान को पुलिस ने 315 बोर तमंचे और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: बरेली में खुद को ‘नेताजी’ कहलवाकर दहशत फैलाने वाले बसपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष तौफीक प्रधान को पुलिस ने 315 बोर तमंचे और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया। वायरल ऑडियो के बाद पुलिस ने सख़्त कार्रवाई की  कॉलोनी में खुद को कहलवाता था। ‘नेताजी’ अवैध हथियार के दम पर फैलाता था। दहशत 315 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हिस्ट्रीशीटर, कई बार जा चुका है। जेल दर्जनों संगीन मुकदमे पहले से दर्ज, पुलिस की सख़्ती से पहुंचा सलाखों के पीछे, जो खुद को इलाके में ‘नेताजी’ कहलवाकर अवैध हथियार के दम पर रौब जमाता था। आखिरकार उसी की दहशत का अंत पुलिस ने कर दिया। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व जिला उपाध्यक्ष तौफीक प्रधान को बुधवार को थाना बारादरी क्षेत्र की पशुपति बिहार कॉलोनी से 315 बोर के देशी तमंचे और दो जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इलाके के लोग डर के मारे उसे ‘नेताजी’ कहकर बुलाते थे, लेकिन असल में वह कॉलोनी में भय और आतंक का पर्याय बन चुका था। कुछ दिन पहले ही थाना बारादरी के प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे से बदतमीजी और धमकी देते हुए तौफीक प्रधान का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद उसकी दबंगई और चर्चा का विषय बन गई थी। हालांकि पुलिस की सख़्त कार्रवाई ने उसके रौब की हवा निकाल दी। चौकी प्रभारी जगतपुर उप निरीक्षक कुशलपाल सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। पशुपति बिहार कॉलोनी में आग तापते एक संदिग्ध व्यक्ति पर शक हुआ। पूछताछ करने पर वह पुलिस से उलझ गया और प्रभारी निरीक्षक को धमकी देने लगा। तलाशी में उसकी कमर से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए, जिसके बाद मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी तौफीक प्रधान पुत्र मजनू, मूल रूप से फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के ग्राम नगरिया कलां का निवासी है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह कई बार जेल जा चुका है और उसके खिलाफ हिस्ट्रीशीट नंबर 09A दर्ज है। अवैध हथियार वह अपनी कथित सुरक्षा और इलाके में दबदबा बनाए रखने के लिए रखता था। दिलचस्प बात यह है कि इसी हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पहले ऑल इंडिया पसमांदा समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष शरीक अब्बासी द्वारा ज्ञापन भी दिया जा चुका था। अब पुलिस की कार्रवाई से उनकी मांग पूरी होती नजर आई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार तौफीक प्रधान पर हत्या के प्रयास, रंगदारी, मारपीट, आर्म्स एक्ट, सरकारी संपत्ति को नुकसान और बिजली चोरी जैसे दर्जनों गंभीर मुकदमे बरेली और बदायूं जनपदों में दर्ज हैं। इसके बावजूद वह राजनीतिक रसूख का दावा कर खुद को नेता के रूप में पेश करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बारादरी में मुकदमा संख्या 1572/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई का नेतृत्व इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने किया। चाहे कोई खुद को कितना भी बड़ा ‘नेताजी’ समझे, कानून से ऊपर कोई नहीं।अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस गिरफ्तारी से इलाके में जहां राहत की लहर है। वहीं अपराध के सहारे राजनीति चमकाने वालों के लिए यह एक कड़ा सबक भी माना जा रहा है।