-
☰
उत्तर प्रदेश: शराब दुकान पर चार युवकों ने सेल्समैन पर हमला, बोतल से सिर फोड़कर घायल किया
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: सुभाषनगर थाना क्षेत्र में रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शराब की दुकान पर चार युवकों ने जमकर उत्पात मचाते हुए सेल्समैन की बेरहमी से पिटाई कर दी। हमलावरों ने शराब की बोतल से सिर पर वार क
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सुभाषनगर थाना क्षेत्र में रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शराब की दुकान पर चार युवकों ने जमकर उत्पात मचाते हुए सेल्समैन की बेरहमी से पिटाई कर दी। हमलावरों ने शराब की बोतल से सिर पर वार कर एक कर्मचारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए देखते ही देखते दोनों युवकों ने अपने दो अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया। चारों ने मिलकर दुकान में हंगामा करते हुए नितीश के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान एक युवक ने दुकान से शराब की बोतल उठाकर जयवीर के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा घायल जयवीर को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली सुभाषनगर में चार अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
सिविल लाइन निवासी नितीश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सुभाषनगर क्षेत्र स्थित वाइन शॉप नंबर एक पर सेल्समैन के पद पर कार्यरत हैं। रात वह अपने सहकर्मी जयवीर और राजेश के साथ दुकान पर शराब बिक्री का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान दो अज्ञात युवक शराब लेने पहुंचे और किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा