Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: वीर बाल दिवस पर बालिकाओं ने बाल विवाह रोकने का संकल्प लिया

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Deepak Kaushal , Date: 27/12/2025 12:09:28 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Deepak Kaushal ,
  • Date:
  • 27/12/2025 12:09:28 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: वीर बाल दिवस के पावन अवसर पर आज दिनांक 26 दिसम्बर 2025 को जनपद गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थानों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: वीर बाल दिवस के पावन अवसर पर आज दिनांक 26 दिसम्बर 2025 को जनपद गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थानों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज होशियारपुर, सेक्टर-51 नोएडा, राजकीय बालिका गृह सेक्टर-62 नोएडा, समस्त राजकीय एवं स्वैच्छिक संस्थाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों, तथा निजी एवं राजकीय विद्यालयों में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का प्रेरणादायी संबोधन सजीव प्रसारण के माध्यम से सुना गया। माननीय प्रधानमंत्री जी ने अपने संबोधन में वीर साहिबज़ादों के अदम्य साहस, बलिदान एवं राष्ट्रभक्ति से प्रेरणा लेने का संदेश दिया तथा बच्चों एवं युवाओं को देश के उज्ज्वल भविष्य का आधार बताया। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने, बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बालिकाओं, शिक्षिकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं अन्य स्टाफ सदस्यों द्वारा बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के पूर्ण रोकथाम हेतु सामूहिक प्रतिज्ञा ली गई। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं बाल विवाह नहीं करेंगे, न होने देंगे तथा समाज में इसके विरुद्ध जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में बालिकाओं ने अनुशासन, उत्साह एवं गंभीरता के साथ सहभागिता निभाई। अधिकारियों एवं शिक्षकों द्वारा बालिकाओं को उनके अधिकारों, शिक्षा के महत्व तथा सुरक्षित भविष्य के प्रति जागरूक किया गया। यह आयोजन बालिकाओं मे आत्मविश्वास, सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्रप्रेम की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सार्थक पहल सिद्ध हुआ। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण में बालिकाओं की भूमिका को सशक्त बनाने तथा समाज को बाल विवाह मुक्त बनाने के संकल्प के साथ किया गया।