-
☰
उत्तर प्रदेश: करंडा ब्लॉक में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद गाज़ीपुर के करंडा ब्लाक अन्तर्गत विराट हिन्दू सम्मेलन ग्राम रामनाथपुर प्राईमरी पाठशाला गोशन्देपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष मना
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद गाज़ीपुर के करंडा ब्लाक अन्तर्गत विराट हिन्दू सम्मेलन ग्राम रामनाथपुर प्राईमरी पाठशाला गोशन्देपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत अक्टूबर माह में विजयादशमी उत्सव मनाया गया, जिसमें शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन कार्यक्रम मंडल स्तर (न्याय पंचायत स्तर) पर सकुशल सम्पन्न हुआ तत्पश्चात नवम्बर माह में घर घर सम्पर्क अभियान चलाया गया, जिसमे भारत माता का चित्र, फौल्डर, स्टीकर एवं एक पुस्तक का वितरण स्वयंसेवकों द्वारा किया गया, अब दिसम्बर माह में न्याय पंचायत स्तर पर हिन्दू सम्मेलन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सैदपुर जिले के करन्डा खन्ड के रामनाथ पुर गाँव में(गोशन्देपुर मंडल) से दिनांक-28-12-25 दिन-रविवार को 10-00 बजे विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसमें आप सभी लोगों को सादर आमंत्रित किया जाता है।
साथ ही निवेदन पूर्वक आग्रह किया जाता है कि अपने साथ पांच पांच हिन्दू साथियो (पुरूष/महिला) को भी लाने की कृपा करें, मनीषी वक्ताओं एव क ई सन्तों का एक साथ समागम हो रहा है। इस आयोजन के मुख्य अतिथि आचार्य जितेन्द्रानन्द सरस्वती (राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय संत समिति एवं गंगा महासभा ), सारस्वत अतिथि (काशी पीठाधीश्वर परम पूज्य श्री जगतगुरु रामानुजाचार्य ) डॉ०निर्मल स्वामी जी महाराज, विशिष्ट अतिथि डॉ०अरविन्द कुमार शुक्ला (प्रवक्ता एस बी एल इण्टर कालेज देवरिया) तथा मुख्य वक्ता श्री रामाशीष जी(राष्ट्रीय विचारक अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य "प्रज्ञा प्रवाह" इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ०रजनीश सिंह जी है इस अवसर पर अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर हिन्दुत्व की जानकारी एवं सन्त जनों का आशीर्वाद प्राप्त करें। यह जानकारी खन्ड संघचालक करण्डा के श्री शिवकुमार जी ने दिया।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा