Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: अटल बिहारी वाजपेई जयंती पर कायस्थ महासभा ने अनाथ बच्चों को जैकेट और खेल सामग्री वितरित की

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Shekhar Singh , Date: 26/12/2025 10:58:59 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Shekhar Singh ,
  • Date:
  • 26/12/2025 10:58:59 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट की ओर से भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर सेवा एवं संवेदना से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट की ओर से भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर सेवा एवं संवेदना से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन मुरादाबाद के मोरा की मिल्क स्थित बाल गृह में संपन्न हुआ, जहां निवासरत अनाथ बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने के उद्देश्य से उन्हें जैकेट, खेल सामग्री एवं मनोरंजन के साधन वितरित किए गए,कार्यक्रम की शुरुआत अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई,वक्ताओं ने अटल जी के जीवन, राष्ट्रसेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों और मानवीय संवेदनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन देश, समाज और कमजोर वर्गों के उत्थान को समर्पित रहा। इसी भावना से प्रेरित होकर आज बच्चों के लिए यह सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया है।बाल गृह में रह रहे बच्चों को ठंड से बचाव के लिए गर्म जैकेट प्रदान की गईं। 

साथ ही खेलकूद की सामग्री देकर उनके शारीरिक और मानसिक विकास को प्रोत्साहित किया गया। बच्चों ने नए खिलौनों और खेलों को पाकर उत्साहपूर्वक भागीदारी की और खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर बच्चों के साथ संवाद भी किया गया, जिससे उन्हें अपनापन और आत्मविश्वास का अनुभव हुआ।कार्यक्रम में उपस्थित ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना (एडवोकेट) ने कहा कि समाज के वंचित और अनाथ बच्चों की सेवा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने आगे भी इस प्रकार के सेवा कार्य निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के अंत में बाल गृह प्रशासन ने ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया और भविष्य में सहयोग की अपेक्षा जताई। प्रदीप सक्सेना एडवोकेट,दीपक सक्सेना चंद्र मोहन श्रीवास्तब अरविंद सक्सेना दिलीप भटनागर अतुल सक्सेना सुयेश भटनागर एड नवनीत सक्सेना एड दीप्ति भटनागर राजवाला भटनागर प्रीति भटनागर अंश भटनागर Manoj bhatnagar रेनू भटनागर सौभाग्य राय संपदा भटनागाए केशव भटनागर सलोनी भटनागर आदि लोग उपस्थित रहे।