Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: रकम दुगना करने के लालच में 25 लाख हड़पने और धमकी देने का मामला, पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Rajnesh shrivastav , Date: 26/12/2025 04:34:40 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Rajnesh shrivastav ,
  • Date:
  • 26/12/2025 04:34:40 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत के निवासी अली शेर खान पुत्र नवी शेर खान मोहल्ला ग्यासपुर में थाना सीबीगंज के निवासी अजीजुद्दीन पुत्र शफी उद्दीन ग्राम घूंनसा पर  रकम को दुगना करने का लालच देकर 25 लख रुपए ह

विस्तार

उत्तर प्रदेश: थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत के निवासी अली शेर खान पुत्र नवी शेर खान मोहल्ला ग्यासपुर में थाना सीबीगंज के निवासी अजीजुद्दीन पुत्र शफी उद्दीन ग्राम घूंनसा पर  रकम को दुगना करने का लालच देकर 25 लख रुपए हड़पने   का आरोप लगाया है, आपको बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पीलीभीत के एक निवासी ने प्रार्थना पत्र देते हुए हुए बताया कि थाना सीबीगंज निवासी अजीजुद्दीन ने उसको पैसे दोगुना करने का लालच देकर 25 लख रुपए हड़प लिए पीड़ित का आरोप है कि उसने अपनी पत्नी शहर बानो के खाते से 13 लाख 10600 फो पे  के माध्यम से 1190000 नगद दिया

 परंतु कुछ समय बीत जाने के बाद भी पैसे का ना प्रॉफिट मिला और ना ही जमा पूंजी  पीड़ित को ठगा महसूस होने के बाद अजीजुद्दीन के घर पैसे मांगने पहुंचा तो केवल प्रॉफिट के रूप में 68500 देकर वापस कर दिया है और बाकी रुपए मांगने पर जान गाली गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी भी दी गई  पीड़ित ने बरेली पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है वहीं पुलिस  अधीक्षक अकमल खान द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।