-
☰
उत्तर प्रदेश: रकम दुगना करने के लालच में 25 लाख हड़पने और धमकी देने का मामला, पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत के निवासी अली शेर खान पुत्र नवी शेर खान मोहल्ला ग्यासपुर में थाना सीबीगंज के निवासी अजीजुद्दीन पुत्र शफी उद्दीन ग्राम घूंनसा पर रकम को दुगना करने का लालच देकर 25 लख रुपए ह
विस्तार
उत्तर प्रदेश: थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत के निवासी अली शेर खान पुत्र नवी शेर खान मोहल्ला ग्यासपुर में थाना सीबीगंज के निवासी अजीजुद्दीन पुत्र शफी उद्दीन ग्राम घूंनसा पर रकम को दुगना करने का लालच देकर 25 लख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है, आपको बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पीलीभीत के एक निवासी ने प्रार्थना पत्र देते हुए हुए बताया कि थाना सीबीगंज निवासी अजीजुद्दीन ने उसको पैसे दोगुना करने का लालच देकर 25 लख रुपए हड़प लिए पीड़ित का आरोप है कि उसने अपनी पत्नी शहर बानो के खाते से 13 लाख 10600 फो पे के माध्यम से 1190000 नगद दिया परंतु कुछ समय बीत जाने के बाद भी पैसे का ना प्रॉफिट मिला और ना ही जमा पूंजी पीड़ित को ठगा महसूस होने के बाद अजीजुद्दीन के घर पैसे मांगने पहुंचा तो केवल प्रॉफिट के रूप में 68500 देकर वापस कर दिया है और बाकी रुपए मांगने पर जान गाली गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी भी दी गई पीड़ित ने बरेली पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है वहीं पुलिस अधीक्षक अकमल खान द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा