Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में पिंटू उर्फ सहादत अली गिरफ्तार

- Photo by : SOCIAL MEDIA

मोहम्मद आदम. उत्तर प्रदेश   Published by: , Date: 26/12/2025 01:04:53 pm Share:
  • मोहम्मद आदम. उत्तर प्रदेश
  • Published by: ,
  • Date:
  • 26/12/2025 01:04:53 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश:  पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल  सर्वदवन सिंह* के पर्यवेक्षण में जनपद

विस्तार

उत्तर प्रदेश:  पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल  सर्वदवन सिंह* के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनाँक 25.12.2025 को थाना बेलहरकला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 324/2025 धारा 65(2)m बीएनएस व 5/6  पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त नाम पता पिन्टू उर्फ सहादत अली पुत्र स्व0 सिकन्दर निवासी महुआ थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर को नन्दौर चौराहे से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । 

विदित हो कि वादी द्वारा दिनाँक 24.12.2025 को थाना बेलहरकला पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध वादी की नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के मामले में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त अभियुक्त को आज दिनांक 25.12.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । पुलिस अभिरक्षा में लेने वाले पुलिस बल का विवरण- प्र0नि0 थाना बेलहरकला  अनिल कुमार, उ0नि0  राजेश कुमार दूबे, का0 रविन्द्र निषाद, का0 प्रवीण तिवारी, का0 संतोष चौहान, का0 दीनानाथ, का0 ओमप्रकाश चौरसिया ।