-
☰
उत्तर प्रदेश: नांगल सोती में दुकानदार को धमकी भरे पत्र और दो कारतूस मिले, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: थाना क्षेत्र के एक दुकानदार को धमकी भरा पत्र और दो कारतूस मिले हैं। दुकान के बाहर मिले इन पर्चो में दुकानदार को दुकान खाली करने और गांव छोड़ने की चेतावनी दी गई।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: थाना क्षेत्र के एक दुकानदार को धमकी भरा पत्र और दो कारतूस मिले हैं। दुकान के बाहर मिले इन पर्चो में दुकानदार को दुकान खाली करने और गांव छोड़ने की चेतावनी दी गई। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना नांगल थाना क्षेत्र के रायपुर खास उर्फ कोट सराय गांव की है। यहां एक व्यक्ति परचून की दुकान चलाता है। मंगलवार रात दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। बुधवार सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचा, तो उसे दुकान के सामने दो पर्चे पड़े मिले। इन पचों के साथ 315 बोर के दो कारतूस भी रखे थे। पर्चे में स्पष्ट रूप से लिखा था कि दुकानदार एक महीने के भीतर दुकान खाली कर गांव छोड़ दे, अन्यथा उसे जान से मार दिया जाएगा। दुकानदार ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और धमकी भरे पत्र तथा कारतूसों को अपने कब्जे में ले लिया। पीड़ित दुकानदार ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। नांगल थाना प्रभारी पवन कुमार के अनुसार तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा