-
☰
उत्तर प्रदेश: गांव में युवक-युवती के संदिग्ध मृत्युएँ, प्रेमप्रसंग की आशंका
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पिपरी गांव के पास प्रेम-प्रसंग से जुड़ा एक हृदयविदारक मामला सामने आया है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पिपरी गांव के पास प्रेम-प्रसंग से जुड़ा एक हृदयविदारक मामला सामने आया है। गोंडा-लखनऊ रेलवे ट्रैक के किनारे गुरूवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं युवती के शव से कुछ ही दूरी पर एक पेड़ से युवक का शव लटकता हुआ पाया गया। मृतक युवती बहराइच के विशेश्वरगंज की रहने वाली बताई जा रही है और युवक की पहचान कौड़िया थाना क्षेत्र व विकासखंड कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम बखरिहा की प्रधान पुष्पा देवी के पुत्र नीरज मौर्य के रूप में हुई है। युवक पहले से शादीशुदा बताया जा रहा है, जिससे उसके और युवती के संबंधों को लेकर विवाद की आशंका जताई जा रही है। महज कुछ मीटर की दूरी के भीतर अलग-अलग स्थानों पर युवक-युवती के शव मिलने से पूरे क्षेत्र में भय,शोक और चर्चा का माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही कर्नलगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्य और अन्य पहलुओं के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं और आशंकाएं जताई जा रही हैं। कुछ लोगों द्वारा इसे प्रेम-प्रसंग से जुड़ी आत्महत्या बताया जा रहा है, जबकि कुछ लोग इसे साजिशन हत्या कर आत्महत्या का रूप देने अथवा ऑनर किलिंग की आशंका भी व्यक्त कर रहे हैं। फिलहाल यह मामला आत्महत्या है या हत्या, इसका खुलासा पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस का कहना है कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचना अभी जल्दबाजी होगी और सभी बिंदुओं पर निष्पक्ष जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा