-
☰
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में 39वें बिंद दिवस समारोह में बिंद समाज ने एकजुटता और जागरूकता का संदेश दिया
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बिन्द दिवस समारोह इस वर्ष भी लगातार प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला दिसंबर 2025 को स्थानीय लंका मैदान मैरिज हाल गाजीपुर में धूमधाम से मनाया गया। इसमें बिन्द समाज के बुद्धिजीवियों समस्याओं युवाओं प्रबुद्ध जानू
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बिन्द दिवस समारोह इस वर्ष भी लगातार प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला दिसंबर 2025 को स्थानीय लंका मैदान मैरिज हाल गाजीपुर में धूमधाम से मनाया गया। इसमें बिन्द समाज के बुद्धिजीवियों समस्याओं युवाओं प्रबुद्ध जानू एवं महिलाओं ने हजारों की संख्या में एकत्र होकर समाज की ऐतिहासिक, सभ्यता, संस्कृति, मान सम्मान तथा पहचान को कायम रखने के लिए अनवरत जागरूकता अभियान चलाए जाने का संकल्प लिया। पूरे कार्यक्रम स्थल को रंग बिरंगे झंडा, गुब्बारों तथा बैनरों से ड सजाकर भव्य और आकर्षक बनाया गया था, जिसमें बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बिन्द समाज जिंदाबाद! बिंद रत्न जननायक रामजन्म बिन्द अमर रहे ! वीरांगना फूलन देवी अमर रहे! जय बिन्द का नारा गूंजेगा, भारत के कौन-कौन में का नारा लगाकर एक दूसरे को हौसला बढ़ा रहे थे। समारोह का आरंभ राज्यसभा सांसद डॉक्टर संगीता बलवंत बिंद ने बिन्द रत्न जननायक रामजन्म बिन्द तथा वीरांगना फूलन देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित तथा दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात उपस्थित स्वजातियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिन्द दिवस समारोह के आयोजन इस समाज के शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक तथा राजनीतिक उत्थान में तीव्रता आई है और काफी विकास भी हुआ है। हमें अपने समाज के पूर्वजों के गौरवमय दिनांक 15 दिसम्बर - सुबह 10 बजे स्कान गाजीपुर व संघर्षों के इतिहास को याद रखने से प्रेरणा मिलेगी तभी जाकर हमारा समाज का चहुमुखी विकास संभव हो सकेगा। अखिल भारतीय बिंद समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत मोहन बिन्द एडवोकेट ने संबोधित करते हुए कहा कि बिन्द समाज भारत का सबसे मेहनती, साहसी, बहादुर, ईमानदार और न्यायप्रिय समाज है जिसकी बहुत ही प्राचीन, गौरवशाली सभ्यता संस्कृति रही है। सामाजिक और राजनीतिक चेतना के अभाव में हमारा समाज लगातार पिछड़ता जा रहा है। राजनीतिक चेतना के भाव में हमारे समाज में संख्या के अनुरूप जनप्रतिनिधि नहीं होने की वजह से हमारे समाज के लोगों का उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है। इसको रोकने के लिए हमारे समाज के युवाओं, बुद्धिजीवीयों, अधिवक्ताओं तथा समाजसेवियों को अधिक से अधिक बिंद समाज जागरूकता अभियान में भाग लेने की अपील किया। समाजसेवी विक्रमा बिन्द में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के कार्यों का उल्लेख किया। कहा कि शिक्षा ही उस शेरनी का दूध है, जो उसे पिएगा वही अपने अधिकारों के लिए खुलकर दहाड़ेगा। हमें शिक्षित होकर, समिति बनाकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा। समझ में मुख्य रूप से तिलकधारी बिन्द, सूजान बिन्द, राकेश बिन्द आरटीआई कार्यकर्ता, डॉ. वीरेंद्र कुमार बिन्द, उमेश चंद्र बिंदु श्रीमती सुषमा बिन्द एडवोकेट, भुवनेश्वर बिन्द, बैजनाथ। बिन्द, सुरेश बिन्द, सूरज राम बागी तथा बिंदु वाला बिना सपा नेत्री ने संबोधित करके सबको संगठित, एकजुट शिक्षित होने तथा बुराइयों से दूर रहने का संदेश दिया। समारोह को सफल बनाने में मुख्य रूप से श्री अखिलेश बिन्द, रविंद्र बिन्द एडवोकेट, विनोद बिन्द एडवोकेट, अरविंद बिन्द एडवोकेट, दिनेश बिन्द एडवोकेट, शिवांश बिन्द, रामफेर बिन्द अनन्या मोहन, सुखराम बिन्द, रीता विश्वकर्मा राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी, बिंदुवाला बिंद सपा नेत्री एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने अपनी महती भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी रामदास बिन्द तथा अध्यक्षता रविंद्र चक्रवर्ती एडवोकेट द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी जन सामान्य स्वजातियों तथा अतिथियों का कार्यक्रम संयोजक जगत मोहन बिन्द एडवोकेट ने हृदय से आभार।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा