Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: बाघ का आतंक, तीन लोगों पर हमला

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Vijay Bihari Vishwakarma , Date: 25/12/2025 01:33:51 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Vijay Bihari Vishwakarma ,
  • Date:
  • 25/12/2025 01:33:51 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: पहले भेड़िया का आतंक और बाघ का आतंक से क्षेत्र के लोगो में दहशत व्याप्त है।रूपईडीहा इलाके में बाघ ने 10 साल की बच्ची समेत 3 लोगों पर हमला कर दिया। हमले में घायल बुजुर्ग की

विस्तार

उत्तर प्रदेश: पहले भेड़िया का आतंक और बाघ का आतंक से क्षेत्र के लोगो में दहशत व्याप्त है।रूपईडीहा इलाके में बाघ ने 10 साल की बच्ची समेत 3 लोगों पर हमला कर दिया। हमले में घायल बुजुर्ग की हालत गंभीर है।उसकी जीभ कट गई। घटना बुधवार सुबह की है। वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर जांच-पड़ताल किया और बाघ को पकड़ने के लिए योजना बनाया। रूपईडीहा थाना क्षेत्र के पचपकड़ी गांव की रहने वाली चचेरी बहनें प्रियंका (12साल) और संजना (10 साल) बुधवार की सुबह खेत की ओर गईं थीं।उसी समय जंगल से निकल कर  बाघ आया और उस ने संजना पर हमला कर दिया। 

प्रियंका ने शोर मचाना शुरू किया तो ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर दौड़ पड़े।गांव के बुजुर्ग राधेमोहन (60) भी पहुंच गए।वह देख ही रहे थे कि बाध किधर गया, इसी बीच बाघ ने उनके ऊपर भी हमला कर दिया।उनके चेहरे पर गंभीर चोट आई। इसके कुछ देर बाद ही मिहींपुरवा रंजीतबोझा निवासी अंकित वर्मा (20) भी घटना की जानकारी पर पचपकड़ी पहुंचा था। इस बीच दीवार के पीछे छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर जांच-पड़ताल किया।वन विभाग की टीम ने बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की बात कही. डीएफओ डॉ. राम सिंह यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया। ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।