Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई 52 वाहनों का चालान, ₹65,500 शमन शुल्क वसूला

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Praveen Kumar , Date: 26/12/2025 03:31:45 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Praveen Kumar ,
  • Date:
  • 26/12/2025 03:31:45 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: पुलिस अधीक्षक डॉ 0 अभिषेक महाजन के आदेश के अक्षरसह अनुपालन में दायित्वों के निर्वहन हेतु मुस्तैदी दिखाते हुए क्रियाशील यातायात प्रभारी अमरेश कु0 सिंह यादव के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने  ने  विशेष अ

विस्तार

उत्तर प्रदेश: पुलिस अधीक्षक डॉ 0 अभिषेक महाजन के आदेश के अक्षरसह अनुपालन में दायित्वों के निर्वहन हेतु मुस्तैदी दिखाते हुए क्रियाशील यातायात प्रभारी अमरेश कु0 सिंह यादव के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने  ने  विशेष अभियान के तहत कुहरो से बचाव हेतु रिफ्लेक्टर टेप लगाने के साथ-साथ चार पहिया वाहन मे सीटबेल्ट का प्रयोग न करना एवं बिना हेलमेट दो पहिया चलाना / गलत दिशा मे वाहन चलाना,दुर्घटना से बचाव हेतु सड़को के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों को क्रेन से हटवाने आदि के विरुद्ध  कार्यवाही की किया गया,।गत  25.12.2025 को पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश के अनुपालन  मे,अपर पुलिस अधीक्षक   प्रशांत कुमार प्रसाद के निर्देशन मे, क्षेत्राधिकारी यातायात  सुजीत कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी यातायात अमरेश कुमार मय टीम द्वारा साड़ी तिराहा,पावर हॉउस तिराहा,सिद्धार्थ तिराहा,पेट्रोल पम्प तिराहा एवं कस्बा बाँसी आदि स्थानों पर पीo एo सिस्टम से आम जनमानस को जागरूक किया गया तथा शासन के मंशा के अनुरूप विशेष अभियान के तहत बाँसी-नौगढ़ स्थित पेट्रोल पम्पो पर बिना हेलमेट फ्यूल न देने के आदेश के सम्बन्ध अवगत कराते हुए बिना हेलमेट फ्यूल लेने वालो के खिलाफ M. V. Act. के तहत प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी एवं 

कुहरों से बचाव हेतु वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के साथ-साथ जिला मुख्यालय मे सड़को के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों को जिनसे दुर्घटना की प्रबल संभावना/जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी उन वाहनों को क्रेन से हटाने के साथ 02 वाहनों M. V. Act के तहत चालान करने के साथ साथ चार पहिया वाहनों मे सीटबेल्ट का प्रयोग न करना/बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने तथा दो पहिया वाहन पर तीन सवारी ,गलत दिशा मे वाहन चलाने वालो का चालान करने समेत कुल 52वाहनों का चालान करते हुए 65500 रूपये शमन शुल्क की कार्यवाही करते हुए प्रत्येक दशा मे यातायात नियमों का पालन करने हेतु  प्रेरित किया गया, यातायात प्रभारी अमरेश कु0 के अनुसार उक्त कार्यवाही का उद्देश्य होने वाली सड़क दुर्घटनाओ की संख्या मे भारी कमी लायी जा सके।