-
☰
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर के गहमर में तिहरा हत्याकांड, दो शव बरामद; लापरवाही पर इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, दोषियों पर एनएसए की तैयारी
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: थाना गहमर क्षेत्र अंतर्गत गहमर गांव में हुए तिहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है। 24/25 दिसंबर 2025 की देर रात दो गुटों के बीच हुए पुराने विवाद के बाद भारी व धारदार हथियारों से तीन युवकों की गांव के
विस्तार
उत्तर प्रदेश: थाना गहमर क्षेत्र अंतर्गत गहमर गांव में हुए तिहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है। 24/25 दिसंबर 2025 की देर रात दो गुटों के बीच हुए पुराने विवाद के बाद भारी व धारदार हथियारों से तीन युवकों की गांव के ही दूसरे दबंगों द्वारा र धारदार हथियारों से निर्मम हत्या कर नदी गई। एसपी गाजीपुर डॉ इरज राजा ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में स्थित तालाब से दो युवकों के शव बरामद किए हैं, जबकि तीसरे की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ और जनपद पुलिस द्वारा तालाब में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जल्द ही तीसरी बॉडी भी मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि इस गंभीर घटना की जानकारी मिलने पर डीआईजी वाराणसी रेंज वैभव कृष्ण ने मौके का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। निरीक्षण के दौरान पुलिस की कार्यशैली में लापरवाही पाए जाने पर वर्तमान प्रभारी निरीक्षक गहमर को लाइन हाजिर कर दिया गया, जबकि हाल में स्थानांतरित होकर सैदपुर गए इंस्पेक्टर और दो अन्य पुलिस कर्मियों डीआईजी के निर्देश पर एसपी डॉ इरज राजा गाजीपुर ने की बड़ी कार्यवाही, बोले दोषियों पर होगी एनएसए की कार्यवाही लापरवाही पर गहमर कोतवाली के इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, जबकि पुराने इंस्पेक्टर और दो को निलंबित कर निष्पक्ष जांच किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान विक्की सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी खेमन राय पट्टी गहमर और सौरभ सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी पट्टी बाबूराय गहमर के रूप में हुई है। तीसरे पीड़ित अंकित सिंह की खोजबीन लगातार जारी है। एसपी गाजीपुर ने बताया कि वादी की तहरीर पर दर्जन भर नामजद और अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीमें पुलिस कर्मी सस्पेंड बोले हमलावरों के खिलाफ पहले भी भी हुई थी एफआईआर एसपी गाजीपुर ने घटना क्रम बताते हुए कहा कि पहले से दोनों गुटों में था विवाद, एफआईआर के बावजूद पुलिस ने बरती थी लापरवाही मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं। उन्होंने बताया कि गहमर की यह घटना बेहद दुखद और गंभीर है। इस हत्याकांड में एक दर्जन लोग नामजद किए गए हैं। दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर एनएसए के तहत भी कार्रवाई होगी। पीड़ित परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है और मामले की विवेचना के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा