Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा में वीर बाल दिवस बाल पथ संचलन के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Deepak Yadav , Date: 26/12/2025 04:43:52 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Deepak Yadav ,
  • Date:
  • 26/12/2025 04:43:52 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश:  ग्रेटर नोएडा नगर ई ब्लोक पार्क गामा-1 में बाल वीर दिवस बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझावर सिंह, बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह जी एवं  गुरु गोविंद सिंह जी के समस्त परिवार के बलिदान की याद वीर बाल दिवस

विस्तार

उत्तर प्रदेश:  ग्रेटर नोएडा नगर ई ब्लोक पार्क गामा-1 में बाल वीर दिवस बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझावर सिंह, बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह जी एवं  गुरु गोविंद सिंह जी के समस्त परिवार के बलिदान की याद वीर बाल दिवस बाल पथ संचलन करके  ग्रेटर नोएडा नगर जिला गौतम बुद्धनगर  में मनाया गया। जिसमें  श्रीमान राज कुमार जी जिला कार्यवाह  गौतमबुद्ध नगर के ओजस्वी  मार्ग दर्शन ने बाल स्वयं सेवकों को  मंत्रमुग्ध कर दिया।  भाई साहब ने बाबा अजीत सिंह , बाबा जुझावर सिंह के चमकौर के युद्ध में अदम्य साहस और पराक्रम पर प्रकाश डाला किस तरह 14 वर्ष और 18 वर्ष की उम्र में मुगलों की विशाल सेना  से लोहा लेते हुए अपना बलिदान दिया वही बाबा फतेह सिंह और बाबा जोरावर सिंह के अल्प आयु में महान बलिदान देश धर्म और कर्तव्य निष्ठा पर प्रकाश डाला,  माता गुजरी को दिसंबर ,1705 में ठंडे बुर्ज में दोनों साहब जादे के साथ कैद रखना, और मानवता के नाते  किसी तरह भाई मोतीराम मेहरा द्वारा  गर्म दूध देने पर उनके पूरे परिवार को जीवित कोल्हू में वजीरखां  द्वारा पेरा गया जो अभी तक के सबसे घृणित कार्यों में है,  वहीं देश धर्म  की रक्षा के 7 वर्ष 9 वर्ष की आयु में धर्म रक्षा संकल्प किए जोरावर सिंह और फतेह सिंह को जिंदा दीवार  चुनवा देना मुगलों के जुल्मों की पराकाष्ठा को सिद्ध करता है। 

बाबा जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने मुगलों के सभी लालचों को ठुकरा दिया । धर्म परिवर्तन न करने पर दोनों को दीवार में चुनवा दिया।  भाई साहब ने धर्म की परिभाषा भी समझाते हुए समाज को उनके त्याग और धर्म के मार्ग पर चलने की आवश्यकता का संदेश दिया कि कलयुग में संगठन शक्ति ही जीवन को शक्ति देगी और राष्ट्र सुदृढ़ता का  आधार बनेगी।  माननीय नगर संघचालक श्रीमान विरेन्द्र  जी की अध्यक्षता व मुख्य  शिक्षक गौरव जी के मार्ग दर्शन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।  कार्यक्रम में माननीय सह नगर स॓घचालक श्रीमान त्रिलोक जी, नगर कार्यवाह, सह कार्यवाह व नगर कार्यकारणी सदस्य  तथा जिला व विभाग के दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थिति रहे। पुलिस प्रशासन के भरपूर सहयोग से कार्यक्रम बहुत सफलता और शांति पूर्वक संपन्न हुआ। थाना बीटा-2 पुलिस प्रशासन टीम का सहयोग के लिए आभार । आज 140 बाल स्वयं सेवकों ने  पूर्ण गणवेश तथा 30 बाल स्वयंसेवक अर्द्ध  गणवेश  में पथसंचलन  में भाग लिया व नगर से 60 वरिष्ठ स्वयंसेवक व नगर के गणमान्य बंधु उपस्थित रहे ।