Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण ने 39 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन रद्द किया

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Deepak Yadav , Date: 24/12/2025 04:25:54 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Deepak Yadav ,
  • Date:
  • 24/12/2025 04:25:54 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश:  यमुना एक्सप्रेसे प्राधिकरण द्वारा 39 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन कैंसिल किया गया। अपर मुख्य सचिव, औद्योगिक विकास की अध्यक्षता में आहूत बैठक दिनांक 21.11.2025 में हुए विचार

विस्तार

उत्तर प्रदेश:  यमुना एक्सप्रेसे प्राधिकरण द्वारा 39 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन कैंसिल किया गया। अपर मुख्य सचिव, औद्योगिक विकास की अध्यक्षता में आहूत बैठक दिनांक 21.11.2025 में हुए विचार विमर्श के क्रम में 366 ऐसे आवंटियों, जिनको पूर्व में चेकलिस्ट जारी हो चुकी थी तथा निर्धारित समय अवधि व्यतीत होने के बाद भी इनके द्वारा लीज डीड निष्पादित नहीं करवाई गई थी, ऐसे सभी आवंटियों को एक  एक अंतिम अवसर देते हुए सार्वजनिक सूचना समाचार पत्रों में क्यू आर कोड सहित प्रकाशन व प्राधिकरण की वेबसाइट पर दिनांक 24.11.2025 को अपलोड की गई थी।  अवगत कराना है कि प्राधिकरण द्वारा औद्योगिक भूखंडों के आवंटियों को वर्ष 2020 तथा उसके पश्चात से  निरंतर चेकलिस्ट जारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि चेकलिस्ट जारी होने के 60 दिन के अंदर आवंटी को भूखंड का पट्टा विलेख निष्पादित कराकर क़ब्ज़ा प्राप्त करके मानचित्र स्वीकृत कराकर भूखंड पर 04 वर्षों के अंदर इकाई स्थापित कर उत्पादन प्रारम्भ करना होता है। 

औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के दृष्टिगत ऐसे सभी आवंटियों जिनके द्वारा चेक लिस्ट जारी हौने के उपरांत लंबी अवधि व्यतीत हो जाने के बाद भी अभी तक पट्टा विलेख निष्पादित नहीं कराया गया है, उनको चेकलिस्ट प्रेषित करने के साथ ही तीन नोटिस पत्र निर्गत करते हुए लीज डीड करने का अनुरोध किया गया। प्रन्तु कुछ आवंटियों के द्वारा लीज डीड, निष्पादन में रुचि नहीं दिखाई जा रही है और ना ही नोटिस पत्रों का समुचित उत्तर उपलब्ध कराया गया है। यह भूखंड प्राधिकरण के  सेक्टर 29, 32 व 33  में पूर्व में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत आवंटित किए गए थे।