-
☰
उत्तर प्रदेश: यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण ने 39 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन रद्द किया
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: यमुना एक्सप्रेसे प्राधिकरण द्वारा 39 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन कैंसिल किया गया। अपर मुख्य सचिव, औद्योगिक विकास की अध्यक्षता में आहूत बैठक दिनांक 21.11.2025 में हुए विचार
विस्तार
उत्तर प्रदेश: यमुना एक्सप्रेसे प्राधिकरण द्वारा 39 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन कैंसिल किया गया। अपर मुख्य सचिव, औद्योगिक विकास की अध्यक्षता में आहूत बैठक दिनांक 21.11.2025 में हुए विचार विमर्श के क्रम में 366 ऐसे आवंटियों, जिनको पूर्व में चेकलिस्ट जारी हो चुकी थी तथा निर्धारित समय अवधि व्यतीत होने के बाद भी इनके द्वारा लीज डीड निष्पादित नहीं करवाई गई थी, ऐसे सभी आवंटियों को एक एक अंतिम अवसर देते हुए सार्वजनिक सूचना समाचार पत्रों में क्यू आर कोड सहित प्रकाशन व प्राधिकरण की वेबसाइट पर दिनांक 24.11.2025 को अपलोड की गई थी। अवगत कराना है कि प्राधिकरण द्वारा औद्योगिक भूखंडों के आवंटियों को वर्ष 2020 तथा उसके पश्चात से निरंतर चेकलिस्ट जारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि चेकलिस्ट जारी होने के 60 दिन के अंदर आवंटी को भूखंड का पट्टा विलेख निष्पादित कराकर क़ब्ज़ा प्राप्त करके मानचित्र स्वीकृत कराकर भूखंड पर 04 वर्षों के अंदर इकाई स्थापित कर उत्पादन प्रारम्भ करना होता है। औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के दृष्टिगत ऐसे सभी आवंटियों जिनके द्वारा चेक लिस्ट जारी हौने के उपरांत लंबी अवधि व्यतीत हो जाने के बाद भी अभी तक पट्टा विलेख निष्पादित नहीं कराया गया है, उनको चेकलिस्ट प्रेषित करने के साथ ही तीन नोटिस पत्र निर्गत करते हुए लीज डीड करने का अनुरोध किया गया। प्रन्तु कुछ आवंटियों के द्वारा लीज डीड, निष्पादन में रुचि नहीं दिखाई जा रही है और ना ही नोटिस पत्रों का समुचित उत्तर उपलब्ध कराया गया है। यह भूखंड प्राधिकरण के सेक्टर 29, 32 व 33 में पूर्व में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत आवंटित किए गए थे।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा